scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Independence Day: PM के दूसरे कार्यकाल का आखिरी संबोधन, देखें 15 अगस्त पर मोदी के 10 अलग-अलग लुक

PM Modi look on Independence day 2023
  • 1/10

आज, 15 अगस्त 2023 को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है. पीएम मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और पगड़ी से भी देशवासियों का दिल जीत लेते हैं. इस बार पीएम मोदी ने राजस्थान के खास बांधीनी डिजाइन की पगड़ी पहनी है. जो लाल, पीले, हरे समेत कई रंगों की है. पीएम मोदी ने शर्ट कॉलर (Point Collar) और कफ वाला सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और काले रंग की वी नैक जैकेट (Waistcoat) के साथ रंग-बिरंगी पगड़ी को टीमअप किया है. साल 2014 से लेकर 2023 तक पीएम मोदी की पगड़ी या साफा बहुत चर्चा में रहे हैं.

PM Modi look on Independence day 2022
  • 2/10

2022 में पीएम मोदी ने तिरंगे वाला साफा बांधा था. इसमें तीनों रंग सजे दिखाई दिए थे. पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और नीले रंग के जैकेट के साथ तिरंगे वाली पगड़ी को टीमअप किया था.

PM Modi look on Independence day 2021
  • 3/10

साल 2021 में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 8वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया था. उस वक्त पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, स्काई ब्लू जैकेट, गले में लाल कढ़ाई वाले स्टोल के साथ गुलाबी और केसरी रंग का साफा बांधा था.

Advertisement
PM Modi look on Independence day 2020
  • 4/10

2020 की बात करें तो पीएम मोदी ने भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी पहन रखी थी. प्रधानमंत्री ने 'साफा' को आधी बाजू के कुर्ते के साथ शानदार तरीके से जोड़ा था. उन्होंने भगवा बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा भी पहना रखा था.

PM Modi look on Independence day 2019
  • 5/10

2019 की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता, गले में स्टोल के साथ पीले रंग के बेस पर हरी-लाल धारियों वाली पगड़ी राजस्थानी स्टाइल में बांधी थी.

PM Modi look on Independence day 2018
  • 6/10

साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने लिए लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा और लाल रंग का साफा चुना था. कुर्ते-पायजामे के साथ उनका यह सफर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था.

PM Modi look on Independence day 2017
  • 7/10

साल 2017 में जब पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले से झंडा फहराया था तब उन्होंने हल्के बादामी रंग के कुर्ते पर लाल और पीले रंग के चेक वाली पगड़ी पहनी थी. उस समय भी पीएम के लुक की बहुत प्रशंसा हुई थी.

PM Modi look on Independence day 2016
  • 8/10

साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सादे कुर्ते और चूड़ीदार पैजामे में नजर आए थे. इसके अलावा लाल और तेज गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी साफा बांधे दिखे थे, जो कि बहुत ही शानदार लग रहा था.

PM Modi look on Independence day 2015
  • 9/10

साल 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी में नजर आए थे. इस पगड़ी को उन्होंने हल्की ऑरेंज शर्ट और बादामी रंग के जैकेट के साथ टीमअप किया था.

Advertisement
PM Modi look on Independence day 2014
  • 10/10

साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार स्वतंत्रा दिवस पर बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. तब पीएम मोदी ने हाफ स्लीव शर्ट के साथ लाल और पीलें रंग की पगड़ी बांधी थी.

Advertisement
Advertisement