scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Happy Independence Day 2023: सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा... देशभक्ति से सराबोर इन मैसेज से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

76th Independence Day 2023
  • 1/8

देश की आजादी के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानिनों से खून पसीना बहाकर लड़ाई लड़ी. कई आंदोलन किए गए, कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जेल में सजा काटकर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया. 15 अगस्त साल 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Independence Day Wishes (Image: PTI)
  • 2/8

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.
स्‍वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

 Independence Day Wishes (Image: Getty)
  • 3/8

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day !
 

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश (Image: PTI)
  • 4/8

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Independence Day
  • 5/8

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !
Happy Independence Day !
 

Independence Day Quotes
  • 6/8

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
 

76th Independence Day (Image: Freepik)
  • 7/8

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
 

15 August 2023
  • 8/8

न जियो तुम धर्मं के नाम पर
न मरो तुम धर्मं के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय.
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

Advertisement
Advertisement