scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

तस्वीरों में देखिए कहां हैं पेंगोंग के फिंगर एरिया, जिस पर चीन से हुआ समझौता

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 1/11

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में भारत-चीन विवाद को लेकर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि भारत-चीन के बीच पैंगोंग लेक के पास विवाद पर समझौता हो गया है और दोनों ही देश की सेनाएं अपने सैनिकों को पीछे हटाएंगी. (फोटो: गेटी इमेज)

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 2/11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल भारी संख्या में गोला-बारूद इकट्ठा किया गया था. हमारी सेनाओं ने चीन के खिलाफ उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की थी. सितंबर से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बातचीत की. LAC पर यथास्थिति करना ही हमारा लक्ष्य है. रक्षा मंत्री बोले कि चीन ने 1962 के वक्त से ही काफी हिस्से पर कब्जा किया है. भारत ने चीन को बॉर्डर के हालात का रिश्तों पर असर पड़ने की बात कही है.
 

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 3/11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने स्पष्ट किया है कि LAC में बदलाव ना हो और दोनों देशों की सेनाएं अपनी-अपनी जगह पहुंच जाएं. हम अपनी एक इंच जगह भी किसी को नहीं लेने देंगे. राजनाथ ने ऐलान किया कि पैंगोंग के नॉर्थ और साउथ बैंक को लेकर दोनों देशों में समझौता हुआ है और सेनाएं पीछे हटेंगी. चीन, पैंगोंग के फिंगर 8 के बाद ही अपनी सेनाओं को रखेगा.  (फोटो: पीटीआई)

Advertisement
पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 4/11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि भारत-चीन ने दोनों ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले ही स्थिति को लागू किया जाएगा, जो निर्माण अभी तक किया गया उसे हटा दिया जाएगा. जिन जवानों ने अपनी जान इस दौरान गंवाई है उन्हें देश हमेशा सलाम करेगा. पूरा सदन देश की संप्रभुता के मुद्दे पर एक साथ खड़ा है.  (फोटो: गेटी इमेज)

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 5/11

इन सबके बीच हम जानते हैं क‍ि आख‍िर यह समझौता क्यों महत्वपूर्ण है और इसका रणनीत‍िक महत्व क्या है.

दरअसल, पिछले कुछ सालों से चीन की सेना, पैंगोंग झील के किनारे सड़कें बना रही है. 1999 में जब कारगिल की जंग जारी थी तो उस समय चीन ने मौके का फायदा उठाते हुए भारत की सीमा में झील के किनारे पर 5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई थी. झील के उत्‍तरी किनारे पर बंजर पहाड़ियां हैं. इन्हें स्थानीय भाषा में छांग छेनमो कहते हैं. इन पहाड़ियों के उभरे हुए हिस्‍से को ही सेना फिंगर्स बुलाती है. भारत का दावा है कि एलएसी की सीमा फिंगर 8 तक है. लेकिन वह फिंगर 4 तक को ही नियंत्रित करती है.  

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 6/11

फिंगर 8 पर चीन का पोस्ट है. वहीं, चीन की सेना का मानना है कि फिंगर 2 तक एलएसी है. करीब 6 साल पहले चीन की सेना ने फिंगर 4 पर स्‍थाई निर्माण की कोशिश की थी, लेकिन भारत के विरोध पर इसे गिरा दिया गया था. फिंगर 2 पर पेट्रोलिंग के लिए चीन की सेना हल्‍के वाहनों का उपयोग करती है. गश्‍त के दौरान अगर भारत की पेट्रोलिंग टीम से उनका आमना-सामना होता है तो उन्‍हें वापस जाने को कह दिया जाता है. क्योंकि दोनों देश पेट्रोलिंग गाड़ियां उस जगह पर घुमा नहीं सकते. इसलिए गाड़ी को वापस जाना होता है.  (फोटो: गेटी इमेज)

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 7/11

भारतीय सेना के जवान पैदल गश्ती भी करते थे. उस समय तनाव को देखते हुए इस गश्ती को बढ़ाकर फिंगर 8 तक कर दिया गया था. मई में भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिंगर 5 के इलाके में झगड़ा हुआ था. इसकी वजह से दोनों पक्षों में असहमति है. चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों को फिंगर 2 से आगे बढ़ने से रोक दिया था. बताया जाता है कि उस समय चीन के 5,000 जवान गलवान घाटी में मौजूद थे. सबसे ज्यादा दिक्कत हुई पेगोंग लेक के आसपास. यहीं पर कई बार दोनों देशों के जवानों के बीच भिड़ंत हो चुकी थी.  (फोटो: गेटी इमेज)

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 8/11

एलएसी तीन सेक्‍टर्स में बंटी है. पहला अरुणाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक. दूसरा, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड का हिस्‍सा. तीसरा है लद्दाख. भारत, चीन के साथ लगी एलएसी करीब 3,488 किलोमीटर पर अपना दावा जताता है, जबकि चीन का कहना है यह बस 2000 किलोमीटर तक ही है. एलएसी दोनों देशों के बीच वह रेखा है जो दोनों देशों की सीमाओं को अलग-अलग करती है. दोनों देशों की सेनाएं एलएसी पर अपने-अपने हिस्‍से में लगातार गश्‍त करती रहती हैं. पैंगोंग झील पर अक्सर झड़प होती है. 6 मई को पहले यहीं पर चीन और भारत के जवान भिड़े थे. झील का 45 किलोमीटर का पश्चिमी हिस्‍सा भारत के नियंत्रण में आता है जबकि बाकी चीन के हिस्‍से में है.  (फोटो: गेटी इमेज)

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 9/11

पूर्वी लद्दाख एलएसी के पश्चिमी सेक्‍टर का निर्माण करता है जो कि काराकोरम पास से लेकर लद्दाख तक आता है. उत्‍तर में काराकोरम पास जो 18 किमी लंबा है. यहीं पर देश की सबसे ऊंची एयरफील्‍ड दौलत बेग ओल्‍डी है. अब काराकोरम सड़क के रास्‍ते दौलत बेग ओल्‍डी से जुड़ा है. दक्षिण में चुमार है जो पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश से जुड़ा है. पैंगोंग झील, पूर्वी लद्दाख में 826 किलोमीटर के बॉर्डर के केंद्र के एकदम करीब है. 19 अगस्‍त 2017 को भी पैंगोंग झील पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी.  (फोटो: गेटी इमेज)

Advertisement
पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 10/11

पैंगोंग का मतलब लद्दाखी भाषा में होता है गहरा संपर्क और 'त्‍सो' एक तिब्‍बती शब्‍द है जिसका अर्थ है झील. यह झील हिमालय में 14,000 फीट से भी ज्‍यादा की ऊंचाई पर है. झील लेह से दक्षिण पूर्व में करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर है. 135 किलोमीटर लंबी झील करीब 604 स्‍क्‍वॉयर किलोमीटर से ज्‍यादा के दायरे में फैली है. 
 

पैंगोंग लेक पर चीन के साथ भारत का समझौता, क्या है इस जगह का रणनीत‍िक महत्व
  • 11/11

सर्दियों में पूरी तरह से जम जाने वाली झील के बारे में कहते हैं कि 19वीं सदी में डोगरा साम्राज्‍य के जनरल जोरावर सिंह ने अपने सैनिकों और घोड़ों को जमी हुई झील पर ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद वह तिब्‍बत में दाखिल हुए थे. 

इस झील का ज्‍यादा रणनीतिक महत्‍व नहीं है. लेकिन यह चुशुल के रास्‍ते में पड़ती है और यह रास्‍ता चीन की तरफ जाता है. किसी भी आक्रमण के समय चीन इसी रास्‍ते की मदद से भारत की सीमा में दाखिल हो सकता है. 1962 की जंग में चीन ने इसी रास्‍ते का प्रयोग कर हमले शुरू किए थे. भारत की सेना ने उस समय रेजांग ला पास पर बहादुरी से चीन का जवाब दिया था. चुशुल में तब 13 कुमायूं बटालियन तैनात थी, जिसकी अगुवाई मेजर शैतान सिंह कर रहे थे.  (फोटो: गेटी इमेज)

Advertisement
Advertisement