scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

बांके बिहारी से लेकर मुंबई की दही हांडी तक, देशभर में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, PHOTOS

देश में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी
  • 1/14

देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. जहां आम श्रद्धालुओं से लेकर सेलिब्रिटी और नेता तक सभी मंदिर-देवालय पहुंचे. वहीं बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धर खूब फोटो खिंचवाई. मुंबई में दही-हांडी का खूब हल्ला रहा और जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक हुआ. (All Photos : PTI)

Yogi at Mathura Janmashtami
  • 2/14

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचे. वृंदावन में अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण करने के बाद योगी आदित्यनाथ मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे और वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की. जन्माष्टमी पर मथुरा में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. 

Janmashtami at Banke Bihari
  • 3/14

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की धूम देखी गई. पूरा मंदिर बच्चों के जन्मदिन की तरह गुब्बारों से सजाया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने मोहन की मोहक छवि के दर्शन किए.

Advertisement
Janmashtami at Janambhoomi
  • 4/14

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. पूरा मंदिर रोशनी में सराबोर है और दूर-दूर तक भक्तों की लाइन देखी जा सकती है. सभी को बस इंतजार है अपने कान्हा की बस एक झलक पाने का.

Janmashtami at Bengaluru
  • 5/14

बेंगलुरू में भी बच्चों ने धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया. छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण का रूप धर पहुंचे और खूब मस्ती की.

Janmashtami at Amritsar
  • 6/14

पंजाब के अमृतसर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. यहां के दुर्गयाणा मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया था. बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में तैयार करके कई श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.

Janmashtami at Patna ISKCON
  • 7/14

पटना के इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. कान्हा की झलक पाने को बेताब भक्त घंटो लाइन में खड़े रहे. वहीं पुजारियों को भी प्रसाद देने और लेने में बहुत मेहनत करनी पड़ी.

Dahi Handi Lal Bagh
  • 8/14

मुंबई के मशहूर लाल बाग इलाके में दही हांडी का उत्सव धूम से मनाया गया. यहां गोपालों की टोलियों ने ऊंची-ऊंची दही हांडी तोड़ने की कोशिश की.

Dahi Handi Mumbai Janmshtami
  • 9/14

जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई की मशहूर दही हांडी का खूब हो-हल्ला रहा. क्या बच्चे और क्या बड़े, हर जगह लोग ऊंचे-ऊंचे मानव पिरामिड बनाकर दही-हांडी फोड़ते नजर आए.

Advertisement
Mata Amritanandamayi Janmashtami
  • 10/14

हरियाणा के फरीदाबाद में आध्यात्मिक गुरु माता अमृताआनंदमयी ने भी जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया. वो बच्चों के संग भक्तिरस में डूबी नजर आईं.

Janmashtami at Prayagraj
  • 11/14

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्माष्टमी के मौके पर फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन में भाग लिया. बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में खूब मस्ती करते नजर आए.

Janmashtami at Lal Chowk
  • 12/14

श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई. जन्माष्टमी के मौके पर कई साधु और भक्त लाल चौक पर पहुंचे और श्रीकृष्ण के भक्तिरस में डूबकर खूब डांस किया. 

Janmashtami at Lal Chowk
  • 13/14

श्रीनगर के लाल चौक पर साधु भी अलग अंदाज में नजर आए. कुछ इस तरह मनाई उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी.

Janmashtami at jaipur
  • 14/14

राजस्थान के जयपुर में भी जन्माष्टमी की धूम रही. यहां कृष्ण-बलराम मंदिर में पुजारियों ने देवताओं का अभिषेक किया. 

Advertisement
Advertisement