scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

LAC पर साजिश, चीन के 7 सैन्य हवाई अड्डों पर सैटेलाइट से नजर रख रहा है भारत

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 1/9

लद्दाख में 5 मई से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव बना हुआ है जो अब तक जारी है. कई दौर की बैठक के बाद भी इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है. चीन जहां एक तरफ शांति की बात करता है वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में अपनी सीमा पर सैन्य तैयारियों और हथियारों का जमावड़ा बढ़ाता जा रहा है. ऐसे में चीन के 7 सैन्य हवाई बेस पर भारत कड़ी नज़र रख रहा है. इनमें से तीन एयरबेस तो लद्दाख के ठीक सामने हैं.

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 2/9

लद्दाख के फिंगर इलाके में लंबे समय से चीन की सेना जमी हुई है. इसे लेकर भारत ने बार बार कड़ी आपत्ति जताई है. इस तनाव को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. अभी दोनों देशों के बीच WMCC की बैठक हुई है उसे भी बहुत सौहार्दपूर्ण बताया गया है लेकिन समाधान नहीं निकला. 

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 3/9

बातचीत की आड़ में चीन अपनी तैयारियों को अंजाम देता रहा. फिंगर 4 से तनाव घटा तो जरूर लेकिन वो अपने वादों के मुताबिक पीछे नहीं हटा. कई इलाकों में नए स्ट्रक्चर भी बना लिए और सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी. फिलहाल चीन पेंगॉन्ग में फिंगर 5 पर मौजूद है. चीन ने फिंगर 5 और 8 के बीच के इलाके में काफी कंस्ट्रक्शन भी किया है.

Advertisement
चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 4/9

चीन की इन्हीं हरकतों और सैन्य तैयारियों को देखते हुए  लद्दाख में भारत ने चीन के 7 बड़े सैन्य अड्डों को अपनी नज़र में रखा है. केंद्र सरकार से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने आजतक को बताया है कि शिनजियांग और तिब्बत सैन्य क्षेत्र में मौजूद सात चीनी सैन्य ठिकानों पर सैटेलाइट और सर्विलांस से जुड़े अन्य माध्यमों के जरिए पूरी नजर रखी जा रही है. 

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 5/9

इन 7 ठिकानों में से 3 लद्दाख के सामने मौजद होतान, गरगुंसा और काशगर एयरबेस हैं जबकि दूसरे बेस जैसे हॉपिंग, कोंका ज़ोंग, लिंज़ी और पंगत भी भारत के स्कैनर पर हैं. (तस्वीर - DETRESFA_ & SIMTACK)

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 6/9

इनमें से होतान एयरबेस में चीन के दो चेंग्दू जे-20  विमान अभी हाल ही में देखे गए थे. जे-20 फाइटर जेट्स इस बात का सबूत है कि चीन अपनी सैन्य तैनाती को लेकर काफी गंभीर है और किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 7/9

जुलाई की कई सैटेलाइट तस्वीरें ये बताती हैं कि चीन ने भारत की आक्रामक हवाई तैनाती को देखते हुए अपनी तैयारी की है. सूत्रों ने बताया है कि चीन के सात एयरबेस जिन पर नज़र है उनमें से छह एयरबेस ऐसे हैं जो चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित लड़ाकू विमानों और बमवर्षक विमानों के बेस हैं इसलिए भारत सैटेलाइट और सर्विलांस से जुड़े अन्य माध्यमों के जरिए नजर रख रहा है. (तस्वीर - DETRESFA_ & SIMTACK)

चीन एलएसी पर रच रहा साजिश
  • 8/9

लद्दाख ही नहीं पूरी lac पर चीन ने अपनी डिप्लॉयमेंट बढ़ाई है. सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के आखिरी हफ्ते में चीन ने तिब्बत में 4,600 मीटर की ऊंचाई पर आर्टिलरी गन की तैनाती की है. ये खुलासा भी हुआ है कि चीन ने तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट में लाइट कम्बाइंड आर्म्स ब्रिगेड को तैनात कर दिया है. इसीलिए चीन पर यकीन नहीं किया जा सकता उस पर नज़र रखऩा ज़रूरी है. 

चीन रच रहा है साजिश
  • 9/9

भारत ने चीन और पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए अपनी वायुसेना को पूरी तरह एक्टिव किया हुआ है. भारत के तमाम लड़ाकू विमान जैसे सुखोई, मिराज, मिग-29 और अपाचे, चिनूक जैसे हेलिकॉप्टर लद्दाख में ऑपरेशनल हैं. तेजस भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए एकदम तैयार है. पश्चिमी मोर्चे की ज़िम्मेदारी तेजस के कंधों पर है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement