scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

India Today Conclave : जुटे खेल, सिनेमा, राजनीति, कारोबार के ये दिग्गज, भविष्य की चुनौतियों पर हुआ विचार मंथन

कोरोना एक अवसर की तरह
  • 1/17

India Today Conclave 2021 की शुरुआत India Today Group के चेयरमैन अरुण पुरी के स्वागत भाषण से हुई. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना को हमें एक अवसर की तरह देखना चाहिए. अब पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं है, बल्कि आगे बढ़ने का समय है.

नीरज ने सुनाई गोल्ड जीतने की कहानी
  • 2/17

India Today Conclave 2021 के स्पोर्ट्स से जुड़े सत्र ‘Magic DNA: Inside the inspirational minds of two sporting heroes’ में देश को ओलंपिक में दो व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने शिरकत की. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा से उनकी मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया.

गडकरी का मिशन इलेक्ट्रिक
  • 3/17

विचारा के इस कुंभ में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया पर मंथन करने के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ओकिनावा के एमडी जीतेंद्र शर्मा और एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर केतन मेहता मौजूद रहे. इस दौरान गडकरी ने देश में इलेक्ट्रिक बैटरी बनाने और आगे उनके निर्यात की संभावनाओं के बारे में बताया. गाड़ियों की स्पीड लिमिट 140 करने के लिए कानून लाने की बात कही, और दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होने पर दुख भी जताया.

Advertisement
पैरालंपिक में देश ने रचा इतिहास
  • 4/17

India Today Conclave 2021 का अगला सत्र खेल से जुड़ा रहा. लेकिन ये काफी मायने में खास रहा. इस सत्र में देश के पैरालंपिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया. इसमें पैरालंपिक कमिटी की अध्यक्ष दीपा मलिक, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुहास यथिराज और पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना शामिल हुए.
 

ड्रोन से बदलेगी दुनिया
  • 5/17

India Today Conclave 2021 का इससे अगला सत्र टेक्नोलॉजी सेक्टर विशेष कर भविष्य की ड्रोन टेक्नोलॉजी पर रहा. इस सत्र में आइडिया फोर्ज के सीईओ अंकित मेहता और न्यूस्पेस रिसर्च के समीर जोशी ने हिस्सा लिया. समीर जोशी ने कहा कि Swarm ड्रोन का उपयोग सेना ही नहीं बल्कि आपदा में भी किया जा सकता है.

स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश की जरूरत
  • 6/17

Post-Pandemonium: A health doctrine for the 21st century सत्र में University Of York के Chancellor, NHS England के पूर्व चेयरमैन सर मैलकॉम ग्रान्ट ने भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र अभी और निवेश की जरूरत है.

गेमिंग की दुनिया अरबों डॉलर की
  • 7/17

India Today Conclave 2021 में एक सत्र गेमिंग की दुनिया से जुड़ा भी रहा. इसमें क्रॉफ्टन इंडिया के पब्लिशिंग हेड अनीश अरविंद, स्पोर्ट्जलाइव के एमडी प्रसाद मांगिपुडी, ईस्पोर्ट्स एथलीट नमन माथुर, इंफिनिक्स मोबाइल के अनीश कपूर शामिल हुए.  इस सत्र मे गेमिंग इंडस्ट्री अरबों डॉलर का कारोबार है और भारत के लिए इसमें मौजूद संभावनाओं पर बातचीत हुई.

RAW और  ISI के काम करने के तरीके में अंतर
  • 8/17

India Today Conclave 2021 के Ticking Bombs: Shock & awe stories of terror and espionage in our time सत्र में स्पाई स्टोरीज के सह-लेखक और पत्रकार एड्रियन लेवी ने शिरकत की. उन्होंने भारत की RAW और पाकिस्तान की ISI के काम करने के तरीकों के अंतर पर बात की.

राकेश झुनझुनवाला मोदी समर्थक
  • 9/17

India Today Conclave 2021 के एक सत्र में बिगबुल राकेश झुनझुनवाला भी आए. इस दौरान उन्होंने शेयर बाजार की संभावनाओं और खुद की भविष्य की योजनाओं पर बात की. उन्होंने खुद को मोदी समर्थक बताया.

Advertisement
 ‘संघ के विचार, राष्ट्र के विचार’
  • 10/17

India Today Conclave 2021 में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी. बोम्मई भी आए. CM Confidential: On the BJP’s agenda. Breaching the South में उन्होंने कहा कि वो इस बात की चिंता नहीं करते कि वो कब तक सीएम रहेंगे. उन्होंने RSS के विचारों को राष्ट्र के विचार बताया.

तालिबान का पाकिस्तान से रिश्ता 3 दशक पुराना
  • 11/17

India Today Conclave 2021 में अफगानिस्तान को लेकर भी Live. Die. Repeat: The tragedy of Afghanistan. And what lies ahead
सत्र का आयोजन हुआ. इसमें अफगानिस्तान के पूर्व चीफ एक्जीक्यूटिव अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान का पाकिस्तान से रिश्ता 3 दशक पुराना है.

पाकिस्तान का तालिबान पर जश्न थोड़े वक्त के लिए
  • 12/17

India Today Conclave 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के आने का जश्न पाकिस्तान में मनाए जाने पर सीआईए के पूर्व निदेशक जनरल डेविड एच. पेट्रोयस ने कहा कि ये जश्न ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. पाकिस्तान लाखों अफगानी शरणार्थियों को संभाल नहीं पाएगा.
 

दुनिया को तालिबान पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत
  • 13/17

Volatile Neighbours: Taliban Act 2. How to navigate a dangerous minefield सत्र में भारत के पड़ोसी मुल्कों में अस्थिरता को लेकर बात हुई. इस सत्र में सीरिया, अफगानिस्तान और म्यांमार के भारत के पूर्व राजदूत गौतम मुखोपाध्याय, पाकिस्तान, अमेरिका और श्रीलंका में भारत के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी एवं पूर्व अफगान पायलट कर्नल रहमान रहमानी शामिल हुए. हक्कानी ने दुनिया के देशों द्वारा तालिबान पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताई.

चीन से करेंगे डटकर मुकाबला
  • 14/17

India Today Conclave 2021 सीमा पर मौजूद चुनौतियों पर बातचीत के सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए. उन्होंने चीन को दो टूक कहा कि जब तक वो हमारी सीमा पर डटे रहेंगे हम भी मुकाबले के लिए तब तक डटे रहेंगे.
 

प्रकृति सबसे बड़ी सुपर पावर
  • 15/17

India Today Conclave 2021 में 21वीं सदी की महाशक्तियों पर 3 बार पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके थॉमस फ्राइडमैन ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि कोई देश नहीं बल्कि प्रकृति ही सबसे बड़ी सुपर पावर है.

Advertisement
विपक्ष जो कर रहा हम कर चुके
  • 16/17

India Today Conclave 2021 में भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हुए. उन्होंने यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी जो कर रहा है हम कर चुके हैं. भाजपा में वो अमित शाह और राजनाथ सिंह के काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

फिल्म ऊधम सिंह की बात
  • 17/17

India Today Conclave 2021 में आखिरी सत्र ऊधम सिंह पर आने वाली फिल्म से जुड़ा रहा. इसमें ‘सरदार ऊधम’ फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार और कलाकार विकी कौशल ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement