scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Indian Railways: यात्रा के दौरान ठहरने को लेकर हैं परेशान? इन रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं रिटायरिंग रूम, ऐसे करें बुकिंग

Indian Railways
  • 1/6

Railway Retiring Room Booking Process: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है और हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है. अगर हम और आप ट्रेन से कहीं सफर करते हैं तो डेस्टिनेशन पर ठहरने को लेकर हमारे सामने एक बड़ी समस्या दिखाई देती रहती है. 

Railway Retiring Room
  • 2/6

अगर उस शहर में हमें कुछ वक्त के लिए ठहरना हों तो स्टेशन के आसपास या दूर-दराज के इलाकों में हमें होटल या गेस्ट हाउस तलाशना पड़ता है. यही नहीं महज रिफ्रेशमेंट के लिए भी अगर कुछ घंटों के लिए यह सुविधा चाहिए तो होटल का रुख करना पड़ता है.

Railway Retiring Room Booking
  • 3/6

अक्सर देखा जाता है कि लोग बाग कुछ घंटों के लिए होटल या गेस्ट हाउस की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपकी यह समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी. IRCTC ने रेल यात्रियों की इसी समस्या के समाधान के लिए देश के भारतीय रेलवे की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम का संचालन करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
IRCTC Retiring Room
  • 4/6

IRCTC द्वारा संचालित किए जा रहे इन रिटायरिंग रूम्स में आपको किसी बढ़िया होटल जैसा फील और सुविधा मिल जाएगी. आईआरसीटीसी द्वारा संचालित रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री में आपको किसी अच्छे होटल का फील मिलेगा.

Railway retiring room list
  • 5/6

इन स्टेशनों पर आपको मिल जाएंगे आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम: वर्तमान समय में आईआरसीटीसी द्वारा देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कुल 23 रिटायरिंग रूम का संचालन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ,आगरा और गोरखपुर में आईआरसीटीसी द्वारा रिटायरिंग रूम का संचालन किया जा रहा है. इसी तरह बड़ोदरा बिलासपुर, थिवीम, मडगांव, काचीगुडा, उडुपी, सियालदह, त्रिचुरापल्ली, जयपुर, मदुरई, तिरुपति, अहमदाबाद, टाटानगर, राजेंद्र नगर पलक्कड़ मुंबई सेंट्रल,लोनावला, ग्वालियर, नासिक और जलगांव में भी आईआरसीटीसी द्वारा रिटायरिंग रूम का संचालन किया जा रहा है.

How to book railway retiring room online
  • 6/6

ऐसे करें बुकिंग: IRCTC द्वारा संचालित किए जा रहे रिटायरिंग रूम की बुकिंग के लिए आपके पास वैध पीएनआर होना चाहिए. पीएनआर के माध्यम से आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. इसके साथ आप रिटायरिंग रूम के रिसेप्शन पर पहुंचकर ऑफलाइन भी रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. रिटायरिंग रूम बुक करते समय आपको रिटायरिंग रूम का किराया और अन्य जानकारी भी मिल जाएगी. हम आपको यहां पर एक लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं जिसको क्लिक करने के बाद आप बहुत ही आसानी से रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement