पर्व-त्योहार के मौके पर रेलवे टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है. ऐसे में आप रेलवे पर लिखे गए कोड को देखकर पता कर सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं.
दिवाली-छठ के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाते हैं, ऐसे में कई लोगों का कंफर्म टिकट नहीं हो पाता है.
इसके बावजूद हजारों लोगों को टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे टिकट पर लिखे कोड से आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं.
अगर आपके पर RLWL (Remote Location waiting List) लिखा है तो आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना बहुत कम है.
अगर आपके वेटिंग टिकट पर PQWL (Pooled quota waiting list) लिखा है तो आपके वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की संभावना कम है.
वहीं, अगर आपके टिकट पर GNWL (General waiting list) लिखा है तो इसका मतलब है कि आपके टिकट के कंफर्म होने की संभावना बहुत ज्यादा है.
इसी तरह अगर आपके टिकट पर TQWL( Tatkal quota waiting list) लिखा है तो आपके टिकट कंफर्म होने के चांस बहुत कम है.