scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, दोबारा शुरू हो रही ये अहम सर्विस

Indian Railways
  • 1/8

Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है. दरअसल, रेलवे अब फिर से अपनी पुरानी अहम सर्विस को शुरू करने जा रहा है, जिससे लोगों को काफी फायदा होने वाला है. रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों में ताजा पका हुआ भोजन फिर से सर्व करने जा रहा है. 

Railway Latest Update
  • 2/8

मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस सर्विस पर असर पड़ा था. इसी सिलसिले में रेलवे ने सभी जरूरी डिपार्टमेंट्स और स्टेकहोल्डर्स को ऑर्डर के बारे में जानकारी दे दी है. ऑर्डर के अनुसार, जोनल रेलवे कैटरिंग चार्जेस को वैरिफाई करेगा और पीआरएस सॉफ्टवेयर में रेट को अपडेट करेगा.

Railway Order
  • 3/8

ऑर्डर में आगे कहा गया, ''शुरुआत में यह सिर्फ राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस कैटेगरी वाली ट्रेनों में ही मान्य रहेगा. ऐसे यात्री जिन्होंने पहले ही टिकट बुक करवा लिए हैं, उनको लेकर कुछ निर्देश जारी किए जाएंगे.''

Advertisement
Indian Railway Food Service
  • 4/8

आईआरसीटीसी जोनल रेलवे को इस बारे में बताएगा कि किस तारीख से कुक्ड फूड के साथ कैटरिंग सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद जोनल रेलवे पीआरएस सॉफ्टवेयर में टिकट बुकिंग के समय कैटरिंग सेवाओं के ऑप्शन को शुरू कर देगा.

IRCTC
  • 5/8

इसके अलावा, आईआरसीटीसी को ई-टिकट यात्रियों को एसएमएस और ई-मेल के जरिए से इसके बारे में जानकारी देने का सुझाव दिया गया है. यह उन यात्रियों को जानकारी दी जाएगी, जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग करवा ली है.

Zonal Railway
  • 6/8

इसी तरह, जोनल रेलवे भी पीआरएस या फिर एसएमएस के जरिए से यात्रियों को इस बारे में सूचित करेगा. वहीं, जिन यात्रियों ने टिकट पहले ही बुक करवा लिया है और खाने का ऑप्शन नहीं मिला है वे ट्रेन में पेमेंट करके खाने की सर्विस का लाभ उठा सकेंगे.

Railway General Coaches
  • 7/8

वहीं, रेल मंत्रालय लंबी दूरी वाली यात्रा आसान बनाने के लिए जनरल कोच को वातानुकूलित यान में बदलने जा रहा है. ये नए इकोनॉमी एसी कोच नई पटरियों पर आधुनिक तकनीक से कदम-ताल करते हुए 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकते हैं. अब यही रफ्तार और एसी की सुविधा सेकेंड क्लास जनरल कोच में भी मिलेगी.

IRCTC: अगले महीने से होगी शुरुआत!
  • 8/8

रेल मंत्री का पद संभालते ही अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाकर रेल यात्रा को ज्यादा लोकप्रिय और सुखद बनाने का संकल्प लिया था. उसी सिलसिले में ये कदम उठाए गए हैं. उम्मीद है कि अगले महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement