scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

वर्ल्ड क्लास सुविधाएं...एयरपोर्ट जैसा लुक...भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन देंगे विदेश वाली फील

Indian Railways
  • 1/11

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कार्य करता रहता है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की समस्या न हो या यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलें इसके लिए भी रेलवे विकास कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने देश के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का प्लान किया है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

Ghaziabad Railways Station
  • 2/11

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे गाजियाबाद स्टेशन का पुनर्विकास करेगा. 

Modified Railway Station
  • 3/11

रेल मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का मॉडल और डिजाइन काफी मॉर्डन लग रहा है. रेलवे ने नए मॉडल की तस्वीरें भी शेयर की हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का मॉडल वर्ल्ड क्लास दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Railway Station
  • 4/11

इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की तस्वीरें भी शेयर की जा चुकी हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मॉडल किसी मॉल या वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट से कम नहीं लग रहा है.

Railway Station
  • 5/11

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग तीन मंजिला होगी. जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग मंजिल पर व्यवस्था की जाएगी. यहां शानदार टिकट काउंटर के साथ यात्रियों के खाने-पीने के लिए एक शानदार VIP लाउंज की भी सुविधा होगी. 

New Delhi Railway Station
  • 6/11

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं के साथ यातायात के सहज संचालन के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. परिवहन के अन्य साधनों जैसे मेट्रो, बस आदि के साथ एकीकरण होगा.

New Delhi Railway
  • 7/11

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को नया लुक मिलते ही यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मिलेंगी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि क्या-क्या चीजें खास होंगी. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्त स्टेशन है.

Gujarat Railway Station
  • 8/11

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के भी पुनर्विकास का प्लान रेलवे द्वारा तैयार किया गया है. दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन स्टेशनों को इंटेलिजेंट बिल्डिंग की अवधारणा पर विकसित किया जाएगा.

Mumbai Railway Station
  • 9/11

वहीं, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस का भी कायाकल्प किया जाएगा. इन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के साथ खुदरा, कैफेटेरिया, मनोरंजन सुविधाओं के लिए एक विशाल रूफ प्लाजा होगा.
 

Advertisement
Railway Station
  • 10/11

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर स्टेशन भवन के साथ शहर के दोनों किनारों को स्टेशन से जोड़ा जाएगा. फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह, स्थानीय उत्पादों के लिए जगह आदि सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
 

Telangana Railway Station
  • 11/11

रेलवे ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प करने का प्लान किया है. नया रेलवे स्टेशन खास सुविधाओं से लैस होगा. नए रेलवे स्टेशन के मॉडल की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया रेलवे स्टेशन कितना सुंदर और भव्य बनेगा. 

Advertisement
Advertisement