scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

सुमित्रा महाजन के नाम है राजनीति का एक बड़ा रिकॉर्ड, अब मिला पद्म भूषण

सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण
  • 1/5

देश की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण मिलने से न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सुमित्रा महाजन को ये सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई दी है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और लगातार 8 बार सांसद का चुनाव जीतने वाली ताई ने यह पुरस्कार इंदौर वासियों को समर्पित किया. 

सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण
  • 2/5

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को साल 2021 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. पद्म पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में पद्म भूषण पुरस्कार के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का नाम शामिल है.

सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण
  • 3/5

सुमित्रा महाजन 'ताई' ने इस पुरस्कार को इंदौर की जनता को समर्पित किया. 12 अप्रैल 1943 को महाराष्ट्र में जन्मी सुमित्रा महाजन के पिता संघ के प्रचारक थे. 22 साल की उम्र में इंदौर में एडवोकेट जयंत महाजन से उनका विवाह हुआ. वे खुद एडवोकेट भी हैं.

ताई के नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन का राजनीतिक जीवन 1980 के दशक में शुरू हुआ. 1989 में उन्होंने पूर्व मंत्री प्रकाशचंद्र सेठी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद जीत का सिलसिला शुरू हो गया.

Advertisement
सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण
  • 4/5

अपनी साफ छवि के लिए प्रसिद्ध सुमित्रा महाजन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ना लगभग असंभव है. वे देश की एकमात्र महिला सांसद हैं जो एक ही लोकसभा क्षेत्र से, एक ही पार्टी से लगातार 8 लोकसभा चुनाव जीती हैं. ताई ने 8 बार में यह जीत दर्ज की है. साल 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में वह लगातार 8 चुनाव एक ही लोकसभा क्षेत्र इंदौर से जीत चुकी हैं. 

इस बारे में इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ये हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि ताई को ये पुरस्कार दिया जाएगा. वो राजनीति में संत हैं. हम उनके कारण ही आगे बड़े हैं. वो 8 बार सांसद रही हैं और लोकसभा अध्यक्ष भी रही हैं. ये इंदौर के लिए गर्व की बात है. 

सुमित्रा महाजन को मिला पद्म भूषण
  • 5/5

देश के दूसरे सबसे बड़े पुरस्‍कार के लिए चयन होने पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मेरे लिए ये आश्चर्य की बात है. मैंने जो भी काम किया है, प्रामाणिकता के साथ किया है. जब भी जीती हूं उसमें कार्यकर्ताओं का योगदान है. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्‍मेदारी दी है, मैंने उसे निभाया है. मुझे तो लोगों ने बताया कि आप को पुरस्कार मिलने वाला है. यह बहुत बड़ी बात है. सभी शहरवासियों के आशीर्वाद से ये हुआ है, सभी का इसमें योगदान है.

Advertisement
Advertisement