scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

बेजोड़ नक्काशी, भव्य कलाकृतियां... अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की Inside Photos

 आज तक की टीम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पहुंची
  • 1/10

अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले आज तक की टीम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पहुंची और वहां से अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें क्लिक की. इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता और खूबसूरती साफ-साफ देखी जा सकती है.

अयोध्या में 17 जनवरी को भगवान राम की झांकी
  • 2/10

अयोध्या में 17 जनवरी को भगवान राम की झांकी भी निकाली जाएगी. इस झांकी के जरिए भगवान राम के जीवन को दर्शाया जाएगा. झांकी में राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें, लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की झलक देखने को मिलेगी.

राम मंदिर की भव्य कलाकृतियां
  • 3/10

इन एक्सक्लूसिव इनसाइड तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता देखी जा सकती है. एक से बढ़कर एक कलाकृतियां मन मोह लेती हैं. मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशियां और उकेरी गई प्रतिमाएं बेजोड़ हैं.

Advertisement
70 एकड़ में बना रहा राम मंदिर परिसर
  • 4/10

राम मंदिर ढाई एकड़ में बना हुआ है. लेकिन अगर इसमें 'परिक्रमा पथ' भी जोड़ लिया जाए तो ये पूरा परिसर 70 एकड़ का हो जाता है. ये तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी.

राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर
  • 5/10

मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर बनाए जा रहे हैं. सिंह द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्वी दिशा में एक मुख्य द्वार होगा, जहां से श्रद्धालु परिसर में आएंगे.

 राम मंदिर में कुल 392 पिलर होंगे
  • 6/10

मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा. राम मंदिर में कुल 392 पिलर होंगे. गर्भगृह में 160 और ऊपरी तल में 132 खंभे होंगे. मंदिर में 12 द्वार होंगे. इन्हें सागौन की लकड़ी से बनाया जा रहा है.

मंदिर के गर्भगृह में एक चबूतरा
  • 7/10

राम मंदिर परिसर बनने में 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. मंदिर के गर्भगृह में एक चबूतरा बनाया जाएगा. इसी चबूतरे पर रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. रामलला की ये मूर्ति 51 इंच की होगी.

राम मंदिर के तीन गुंबद भी बनकर तैयार हैं
  • 8/10

राम मंदिर में कुल पांच गुबंद बनाए जाने हैं. राम मंदिर के तीन गुंबद भी बनकर तैयार हैं, चौथे गुबंद का निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है.

हर दिन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
  • 9/10

प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब राम मंदिर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा तो हर दिन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसलिए रामलला के दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को 15 से 20 सेकंड का समय ही मिलेगा.

Advertisement
राम मंदिर के 70 एकड़ के परिसर का लगभग 70 फीसदी हिस्सा हरित
  • 10/10

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर के 70 एकड़ के परिसर का लगभग 70 फीसदी हिस्सा हरित होगा. ग्रीन बेल्ट में आने वाले लगभग 600 पेड़ों को सुरक्षित रखा गया है. 

Advertisement
Advertisement