scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

IRCTC लाया गर्वी गुजरात टूर पैकेज, भारत गौरव ट्रेन से करें घूमें ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, जानें खासियत

IRCTC Tour Package
  • 1/8

देश के गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत के दर्शन कराने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल के अधीन आने वाले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा देश में समय-समय पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी द्वारा "गर्वी गुजरात" भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
 

IRCTC Tour Package
  • 2/8

गर्वी गुजरात भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 1 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से रवाना होगी. 10 दिनों के टूर में यह ट्रेन पर्यटकों को गुजरात के प्रमुख आध्यात्मिक और विरासत स्थलों पर ले जाएगी. पहली बार इस ट्रेन के रूट में गुजरात के वडनगर को भी शामिल किया गया है. गर्वी गुजरात भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का पूरा सफर 10 दिनों का है. इस दौरान पर्यटक इस ट्रेन के माध्यम से सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और पावागढ़ में महाकाली मंदिर जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा यह पर्यटकों को ऐतिहासिक कीर्ति तोरण (वडनगर), मोढेरा सूर्य मंदिर, रानी की वाव और दीव किला जैसे विरासत स्थलों पर भी ले जाएगी.
 

IRCTC Tour Package
  • 3/8

दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला स्टॉपेज अहमदाबाद होगा, जहां पर्यटक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम जा सकेंगे और अक्षरधाम मंदिर का दौरा कर सकेंगे. इसके बाद ट्रेन का अगला गंतव्य विश्व प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर, रानी की वाव और मोढेरा-पाटन में सहस्त्रलिंग तालाब होंगे. इसके बाद यह ट्रेन गुजरात के वडनगर पहुंचेगी, जहां पर्यटक हाटकेश्वर मंदिर, कीर्ति तोरण और शर्मिष्ठा झील जैसे दर्शनीय स्थलों का दौरा कर सकेंगे. साथ ही प्रसिद्ध वडनगर रेलवे स्टेशन को भी देख सकेंगे. 
 

Advertisement
IRCTC Tour Package
  • 4/8

वडनगर के बाद ट्रेन का अगला गंतव्य वडोदरा होगा. पर्यटक वडोदरा से एक दिन के भ्रमण के दौरान पावागढ़ हिल्स में महाकाली मंदिर (शक्ति पीठ) और चंपानेर पावागढ़ पुरातत्व पार्क (यूनेस्को) का दौरा करेंगे. इसके बाद ट्रेन केवडिया रेलवे स्टेशन जाएगी. केवड़िया सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटकों को लेजर शो भी दिखाया जाएगा. 

IRCTC Tour Package
  • 5/8

केवड़िया के बाद ट्रेन का अगला गंतव्य सोमनाथ होगा. ट्रेन वेरावल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और पर्यटक सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र तट पर जाएंगे. ट्रेन का अगला स्टॉपेज दीव होगा, जहां पर्यटक दीव किला, आईएनएस कुकरी और समुद्र तटों पर जाएंगे. ट्रेन का अंतिम स्टेशन द्वारका है, यहां यात्री द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका जा सकेंगे. यात्रा के 10वें दिन ट्रेन वापस दिल्ली लौट आएगी. इस पूरी यात्रा में पर्यटक लगभग 3,500 किलोमीटर का सफर करेंगे.

IRCTC Tour Package
  • 6/8

इस टूर पैकेज में 2AC के लिए प्रति व्यक्ति 69,740 रुपये, 1AC केबिन के लिए 75,645 रुपये और 1AC के लिए 83,805 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. इस पैकेज की कीमत में AC क्लास में ट्रेन यात्रा, AC होटलों में आवास, भोजन (केवल शाकाहारी), AC वाहनों में सभी दर्शनीय स्थलों का भर्मण, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजर आदि की सेवाएं शामिल हैं. 

IRCTC Tour Package
  • 7/8

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी दिल्ली के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी  के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/bharatgauravan पर जा सकते हैं साथ ही बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8595931047, 8287930484, 8287930032 और 8882826357 पर संपर्क किया जा सकता है.
 

IRCTC Tour Package
  • 8/8

"गर्वी गुजरात" भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन कई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में यात्रियों के खानपान के लिए दो डाइनिंग रेस्टोरेंट और एक आधुनिक रसोई भी है. इसके कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन और एक फुट मसाजर की भी सुविधा हैं. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधाएं उपलब्ध हैं. ट्रेन में हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था है. इस ट्रेन की क्षमता 150 यात्रियों की है. पर्यटक इस टूरिस्ट ट्रेन में दिल्ली सफदरजंग, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर रेलवे स्टेशन पर चढ़ और उतर सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement