scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

मुश्किल वक्त में म‍िली मदद, अमेरिका-रोमानिया-UAE... कई देशों से आए मेडिकल उपकरण

Landing of aircraft
  • 1/5

कोव‍िड 19 की वजह से भारत बुरे हालातों के दौर से गुजर रहा है. ऐसे मुश्क‍िल समय में भारत की मदद के ल‍िए कई देश सामने आए हैं और अपनी मदद भेजी है. कोव‍िड 19 से लड़ने के ल‍िए अमेर‍िका, रोमान‍िया और यूएई से व‍िमानों की मदद से मेड‍िकल उपकरण द‍िल्ली में आ गए हैं.

Landing of aircraft
  • 2/5

रोमान‍िया से शुक्रवार को सुबह सवा 6 बजे द‍िल्ली के इंद‍िरा गांधी एयरपोर्ट पर जो फ्लाइट आई उसमें 80 ऑक्सीजन कन्सेंट्रैटर्स और 75 ऑक्सीजन स‍िलेंडर की मदद म‍िली.

Landing of aircraft
  • 3/5

यूएई से 157 वेंट‍िलेटर्स, 480 बाइपैप्स (Bilevel Positive Airway Pressure) के साथ अन्य मेड‍िकल के सामान द‍िल्ली कस्टम से क्ल‍ियरेंस हुए.
 

Advertisement
Landing of aircraft
  • 4/5

यूएसए से शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे  सी-5 एयरक्राफ्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा ज‍िसमें 200 साइज डी के ऑक्सीजन स‍िलेंडर (रेगुलेटर्स के साथ), 223 साइज एच ऑक्सीजन स‍िलेंडर्स (रेगुलेटर्स के साथ), 210 पल्स ऑक्सीमीटर, 1,84,000 एबॉट रैप‍िड डाइग्नोस्टिक टेस्ट क‍िट्स और 84 हजार एन-95 फेस मास्क्स थे. 

Landing of aircraft
  • 5/5

बता दें क‍ि भारत में पिछले एक साल से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में जब से दूसरी लहर ने अपना दिखाना शुरू किया है, ये बेकाबू हो चला है. देश में अब कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से दो लाख को पार कर गया है. दुनिया में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों के मामले में अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं, उसके बाद भारत का नंबर आता है.  

Advertisement
Advertisement