दुनिया के सबसे खतरनाक, ताकतवर और टॉप 10 वायुसेनाओं में पाकिस्तानी एयरफोर्स का कहीं नाम ही नहीं है. WDMMA द्वारा दी जाने वाली इस ग्लोबल एयर पावर्स रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है. चीन चौथे पर पहुंच गया है. ये रैंकिंग सिर्फ हवाई जहाजों की संख्या पर नहीं मिलती. बल्कि वायुसेना में हो रही आधुनिकता, लॉजिस्टिकिल सपोर्ट, हमला करने, बचाव करने और भविष्य के प्रोक्योरमेंट की क्षमता पर मिलती है. इस मामले में भारतीय वायुसेना अमेरिका और रूस के बाद तीसरे नंबर पर है. जबकि उससे ज्यादा एयरक्राफ्ट रखने वाले चीन की रैंकिंग भारत के नीचे आ गई है. आइए जानते हैं इस आधार पर कौन से देश इस सूची में शामिल हैं.
अमेरिकी वायु सेना (United States Air Force)
WDMMA ने अमेरिकी एयर फोर्स को 242.9 TvR दिया है. इसके पास 5209 एयरक्राफ्ट्स हैं. इसमें से 4167 एयरक्राफ्ट किसी भी समय किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं. 124 देशों की रैंकिंग में अमेरिकी वायुसेना पहले नंबर पर आती है. इसके पास हमला करने वाले 1976 फाइटर जेट, सपोर्ट में 1692 एयरक्राफ्ट्स, ट्रेनिंग के लिए 1541 एयरक्राफ्ट्स हैं. भविष्य में यह 2419 एयरक्राफ्ट और खरीदने वाला है. इसके पास 152 बमवर्षक एयरक्राफ्ट्स हैं. 213 हेलिकॉप्टर्स हैं. 677 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स हैं. (फोटोः विकिपीडिया)
रूसी वायु सेना (Russian Air Force)
रूसी एयरफोर्स को 114.2 TvR मिला है. इसके पास कुल मिलाकर 3829 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें से 3063 किसी भी वक्त रेडी टू फ्लाई रहते हैं. रूस के पास 1507 अटैक, 1837 सपोर्ट और 485 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. 820 एयरक्राफ्ट्स भविष्य में शामिल किए जाने हैं. इसके पास 125 बमवर्षक हैं. 194 क्लोज एयर सपोर्ट एयरक्राफ्ट, 1364 हेलिकॉप्टर्स, 387 ट्रांसरपोर्ट एयरक्राफ्ट, 19 रीफ्यूलर्स एयरक्राफ्ट हैं. स्पेशल मिशन के लिए 67 एयरक्राफ्ट्स हैं. (फोटोः विकिपीडिया)
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
भारतीय वायुसेना को 69.4 TvR मिला है. इसके पास कुल मिलाकर 1645 एयरक्राफ्ट्स हैं. चीन के पास भारत से ज्यादा एयरक्राफ्टस हैं, लेकिन राफेल के आने और तेजस फाइटर जेट के अपग्रेड और कई अन्य तरह के आधुनिकीकरण की वजह से भारत की रैंकिंग उससे ऊपर आ गई है. इसमें से 1316 एयरक्राफ्ट किसी भी समय युद्ध या रेडी टू फ्लाई के लिए तैयार रहते हैं. भारत के पास 632 अटैक, 709 सपोर्ट और 304 ट्रेनिंग एयरक्राफ्टस हैं. भविष्य में 689 एयरक्राफ्ट्स खरीदे या बनाए जाएंगे. इंडियन एयरफोर्स के पास 438 हेलिकॉप्टर्स हैं. 250 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स, 7 रीफ्यूलर्स और 14 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं. (फोटोः विकिपीडिया)
चीनी वायु सेना (Chinese Air Force)
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स को 63.8 TvR मिला है. चीनी वायु सेना के पास 2084 एयरक्राफ्ट्स हैं. इसमें से 1667 एयरक्राफट्स किसी भी समय एक्टिव रहते हैं. चीन के पास 1453 अटैक, 370 सपोर्ट और 261 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. भविष्य के लिए वह फिलहाल न तो कोई विमान बना रहा है. न ही खरीद रहा है. इसलिए इसकी रैंकिंग भारत के नीचे चली गई है. चीन के पास 120 बमवर्षक हैं. 65 हेलिकॉप्टर्स, 238 ट्रांसपोर्ट और 3 रीफ्यूलर्स हैं. 64 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं. रीफ्यूलर्स के मामले में भी चीन भारत के पीछे है.
जापान एयर डिफेंस फोर्स (Japan Air Defense Force)
जापानी वायुसेना को 58.1 TvR मिला है. उसके पास कुल मिलाकर 779 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें से 623 एयरक्राफ्ट किसी भी समय एक्टिव रहते हैं. जापान के पास इस समय 279 अटैक, 165 सपोर्ट और 335 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. इसके अलावा 189 एयरक्राफट्स को वह भविष्य में खरीदेगा या बनाएगा. इसके पास 67 हेलिकॉप्टर्स, 42 ट्रांसपोर्ट, 6 रीफ्यूलर्स और 50 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं.
इजरायली वायु सेना (Israel Air Force)
इजरायली वायु सेना को 58 TvR मिला है. इसके पास कुल 581 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिसमें से 465 युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. जापान के पास 251 अटैक, 176 सपोर्ट और 154 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. भविष्य में वह 68 एयरक्राफ्ट और शामिल करने वाला है. जापानी वायुसेना के पास 128 हेलिकॉप्टर्स, 15 ट्रांसपोर्ट, 10 रीफ्यूलर्स और 23 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं.
फ्रांसीसी वायु सेना (French Air Force)
फ्रांसीसी वायु सेना को 56.3 TvR मिला है. इसके पास कुल 658 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिसमें से 526 एयरक्राफ्ट्स किसी भी समय उड़ान के लिए तैयार रहते हैं. फ्रांसीसी वायुसेना के पास 232 अटैक, 206 सपोर्ट और 220 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. भविष्य में यह 96 एयरक्राफ्ट्स को अपनी सेना में शामिल करने की तैयारी में है. फ्रांसीसी वायुसेना के पास 84 हेलिकॉप्टर्स, 99 ट्रांसपोर्ट, 17 रीफ्यूलर्स और 6 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं.
ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (British Royal Air Force)
ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स को 55.3 TvR मिला है. इसके पास कुल मिलाकर 479 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिसमें से 383 एयरक्राफ्ट्स किसी भी समय युद्ध् के लिए तैयार रहते हैं. इसमें 133 अटैक, 166 सपोर्ट और 180 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हैं. ब्रिटिश वायु सेना भविष्य में अपनी सेना में 143 नए एयरक्राफ्ट शामिल करने जा रही है. इनके पास 81 हेलिकॉप्टर्स, 44 ट्रांसपोर्ट, 9 रीफ्यूलर्स और 32 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट हैं.
दक्षिण कोरियाई वायु सेना (South Korean Air Force)
दक्षिण कोरियाई वायु सेना को 53.4 TvR मिला है. इसके पास 890 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिसमें से 712 किसी भी समय युद्ध या वैसी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं. इसके पास 466 अटैक, 123 सपोर्ट और 301 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स हैं. ये भविष्य में अपनी सेना 40 और एयरक्राफ्ट शामिल करने जा रहा है. इसके पास 75 हेलिकॉप्टर्स, 34 ट्रांसपोर्ट और 14 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं.
इटैलियन वायु सेना (Italian Air Force)
इटली की वायु सेना को 51.9 TvR मिला है. इसके पास कुल मिलाकर 506 एयरक्राफ्ट्स हैं. जिसमें से 405 किसी भी समय तैयार रहते हैं. इसके पास 185 अटैक, 124 सपोर्ट और 197 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट्स मौजूद हैं. भविष्य में यह 134 एयरक्राफ्ट्स और अपनी सेना में शामिल करने वाला है. इसके पास 55 हेलिकॉप्टर्स, 40 ट्रांसपोर्ट, 8 रीफ्यूलर्स और 21 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं.