भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
हाथ विच मूंगफली,
मुंह विच रेवड़ी,
ला के घुट थोड़ी-थोड़ी,
फेर बोलो, लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
हैप्पी लोहड़ी 2024
लोहड़ी की आग आपके जीवन को करे रोशन,
रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,
मूंगफली और तिल आपके जीवन में लाए अच्छापन,
सफलता मिले ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग
आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी में उजाले भर दे,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो वैसे-वैसे आपके दुखों का नाश हो,
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको,
लोहड़ी का पैगाम भेजा है.
Happy Lohri 2024