scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी के पावन पर्व पर अपने करीबियों को भेजें, ये खास बधाई संदेश

Lohri Wishes (Image: Freepik)
  • 1/7

गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
हैप्पी लोहड़ी 2024

Lohri Wishes (Image: Freepik)
  • 2/7

भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Lohri Wishes (Image: Freepik)
  • 3/7

हाथ विच मूंगफली,
मुंह विच रेवड़ी,
ला के घुट थोड़ी-थोड़ी,
फेर बोलो, लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
हैप्पी लोहड़ी 2024

Advertisement
Lohri Wishes (Image: Freepik)
  • 4/7

लोहड़ी की आग आपके जीवन को करे रोशन,
रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,
मूंगफली और तिल आपके जीवन में लाए अच्छापन,
सफलता मिले ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग
आप सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं

Lohri Wishes (Image: Freepik)
  • 5/7

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी में उजाले भर दे,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो वैसे-वैसे आपके दुखों का नाश हो,
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

Lohri Wishes
  • 6/7

हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको,
लोहड़ी का पैगाम भेजा है.
Happy Lohri 2024

Lohri Wishes
  • 7/7

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाम.
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
 

Advertisement
Advertisement