कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से राजस्थान की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के पहिये रुके हुए थे लेकिन लंबे इंतजार के बाद शनिवार, 8 अक्टूबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे एक बार फिर गांधीनगर (जयपुर) रेलवे स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. गहलोत ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है.
पैलेस ऑन व्हील्स पिछले 40 सालों से चल रही है, जो कोविड के दौरान दो सालों तक रुकी रही, लेकिन इसका फिर शुरू होना शुभ संकेत है. जो आने वाले दिनों में प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में मजबूती लाएगा. ट्रेन की रवानगी से पहले मुख्यमंत्री ने पैलेस आन व्हील्स शाही ट्रेन की सुविधाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि शाही ट्रेन में राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. आइये जानते हैं, कितनी खास है राजस्थान की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स.
इन जगहों का सफर
इस ट्रेन में एक ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों की होगी. जो यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर लेकर जाएंगे. ये शाही ट्रेन 7 दिन में दिल्ली व आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर की यात्रा कराती है.
क्या-क्या सुविधाएं?
इस ट्रेन के कोच किसी होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं हैं. ट्रेन में बने कमरों में वो सभी सुविधाएं होती हैं, जो एक होटल के कमरे में उपलब्ध होती है. इसमें साधारण से लेकर डीलक्स कमरे तक की व्यवस्था है. जिसमें टीवी, इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
ट्रेन में लग्जरी रूम के अलावा स्पा, सैलून और जिम की फैसिलिटी भी होती है. इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार भी इस ट्रेन में है. ट्रेन में बने 2 रेस्टोरेंट्स में इंडियन फूड के अलावा राजस्थानी, मुगलाई, चाइनीज, थाई और मैक्सिकन फूड की रेंज उपलब्ध होती है.
चलता फिरता महल है ये ट्रेन-इस ट्रेन के डिब्बे अलग-अलग जिलों की खासियत को दर्शाते हैं और इन डिब्बों के नाम भी राजस्थान के शहरों के नाम पर रखे गए हैं.
जैसे-जोधपुर वाले डिब्बे में जोधपुर शहर के प्रमुख पर्यटन और हेरिटेज साइट्स के फोटो और पेटिंग्स होती हैं. कोच में पर्यटकों को किसी राज परिवार के सदस्य की तरह फैसिलेटी दी जाती है.
कितना किराया- अक्टूबर से अप्रेल तक चलने वाली इस यात्रा के लिए एक इंसान को 69350 रुपये प्रति रात की कीमत अदा करनी होगी.
वहीं, अगर दो लोग यात्रा कर रहे हैं तो 42340 रुपये प्रति रात की कीमत देनी होगी. अगर सुपर डिलक्स सूट की बात करें तो एक रात के लिए इसका किराया 113880 रुपये होगा.
(All Photos- rtdc.tourism.rajasthan.gov.in)