scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

इटावा में दो ट्रेनों में लगी थी आग, अब देरी से चल रहीं कई ट्रेनें, एक्सप्रेस गाड़ियां भी शामिल, छठ यात्री परेशान

Indian Railways
  • 1/9

बीती रात, 15 नवंबर को और आज, 16 नवंबर भोर में यूपी के इटावा के पास दो ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं के चलते दिल्ली-प्रयागराज दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-हावड़ा रूट पर भी असर पड़ा है. इन घटनाओं के बाद इस रूट से होकर बिहार, झारखंड और बंगाल की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें, कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने के चलते छठ पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओ को काफी परेशानी हो रही है.

 Pandit Deendayal Upadhyay Junction
  • 2/9

ये तस्वीरें दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे ज्यादा व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. जहां पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद यात्री पटना और गया की तरफ जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. 

Passenger waiting for trains
  • 3/9

इनमें से बहुत से ऐसे परिवार भी हैं, जो छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं और इन लोगों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया और पटना रूट के लिए ट्रेनें बदलनी थी. यह सभी लोग दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तो पहुंच गए लेकिन यहां से आगे जाने के लिए जिन ट्रेनों को पकड़ना था, वो इटावा में हुई दुर्घटना की वजह से काफी देर से चल रही हैं. 

Advertisement
Chhath special trains
  • 4/9

इन ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलकर पुरी को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेन शामिल हैं. इन ट्रेनों के इंतजार में ये रेल यात्री परेशान हैं और इन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अगर समय से घर नहीं पहुंचेंगे तो छठ पूजा की तैयारी कैसे हो पाएगी.

Train late due to accident
  • 5/9

यात्री दूल विश्वकर्मा का कहना है- "मैं गया का रहने वाला हूं और परिवार के साथ मुंबई से आ रहा हूं. यहां मैं सुबह 7:00 के आसपास पहुंच गया था. हमको गया जाना है और छठ पूजा की तैयारी करना है. कल नहाय-खाय है. एक तो भीड़ बहुत ज्यादा है, दूसरे ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं."

railway
  • 6/9

वहीं, यात्री रूबी शर्मा का कहना है- "मैं मुंबई से आ रही हूं, अभी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची हूं लेकिन यहां से ट्रेन लेट है. हम लोगों को गया जाना है, छठ पूजा की तैयारी करनी है. सुबह से यहां पर बैठे हैं.. पता नहीं चल पा रहा है कि ट्रेन क्यों लेट चल रही हैं."

Train Accident
  • 7/9

बता दें कि कल नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लग गई थी. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. इस ट्रेन में अचानक से आग लग गई. जिस कारण ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं. हादसे में 8 लोग घायल हो गए. यह हादसा और भी ज्यादा भयानक हो सकता था. लेकिन एक स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण यह हादसा विकराल रूप लेने से पहले ही टल गया.

Burned tarin
  • 8/9

बता दें कि कल नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लग गई थी. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. इस ट्रेन में अचानक से आग लग गई. जिस कारण ट्रेन की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं. हादसे में 8 लोग घायल हो गए. यह हादसा और भी ज्यादा भयानक हो सकता था. लेकिन एक स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण यह हादसा विकराल रूप लेने से पहले ही टल गया.

Fire in Darbhanga Express
  • 9/9

इसके बाद इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए. यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है. इन दो घटनाओं के चलते इस रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement