एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संयुक्त बैठक में आज, 7 जून को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है यानी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. पीएम मोदी की जब संसद के सेंट्रल हॉल में एंट्री हुई तो लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.
जब संसद के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी की एंट्री हुई तो लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.नरेंद्र मोदी सबसे पहले संविधान को नमन करने पहुंचे. यहां उन्होंने हाथ जोड़े. फिर संविधान को माथे से लगाया और सिर रखकर प्रणाम किया.
सेंट्रल हॉल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को नेता सदन के रूप में चुने जाने के लिए प्रस्ताव रखा. जिसका सभी नवनिर्वाचित संसद सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया और अपनी सहमति दी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी से बेहतर कोई नेता नहीं हो सकता है. इसलिए आप सबके सामने एनडीए, बीजेपी और लोकसभा में नेता सदन के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखता हूं.सदन में बैठे नेताओं ने इसका स्वागत किया. उसके बाद अमित शाह ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी और प्रस्ताव का स्वागत किया.
एनडीए संसदीय दल की बैठक टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली.
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA गठबंधन नेताओं की बैठक में नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दिया.
एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारी पार्टी जेडीयू भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की, पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है वो इस बार पूरा कर देंगे. हम पूरे दिन इनके साथ देंगे.'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है. हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है.जब भी सेवा करने का मौका मिला, एनडीए के प्रत्येक नेता ने पूरे भारत में सुशासन सुनिश्चित किया है. एनडीए सुशासन का पर्याय बन गया है.
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुने गए सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan) और हिमाचल की मंडी सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत (kangana ranaut) की भी मुलाकात हुई. एनडीए की बैठक के बाद चिराग पासवान बाहर खड़े हुए थे.इसी दौरान आसमानी साड़ी और काला चश्मा लगाए कंगना रनौत वहां से गुजर रही थीं तो चिराग ने कंगना को आवाज दी और गर्मजोशी से जीत की बधाई दी.