इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. इसमें अलग-अलग उम्र, आय वर्ग, शिक्षा, जाति और शहरी-ग्रामीण जनसंख्या को शामिल किया गया था. MOTN सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जो अब घटती दिख रही हैं. MOTN सर्वे कहता है कि अगर आज चुनाव हों तो NDA गठबंधन को 343 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 188 सीटें मिलने का अनुमान है.
अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो जनता अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किस नेता को देखना चाहती है. इस सवाल पर 51.2 फीसदी लोगों की पसंद नरेंद्र मोदी हैं, जबकि 24.9 फीसदी लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं. जबकि 1.2 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
अगर आज चुनाव हुए तो लोकसभा में किसे कितने वोट मिलेंगे? MOTN सर्वे में एनडीए को 46.9 फीसदी वोट, इंडिया ब्लॉक को 40.6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस को कौन बेहतर चला सकता है? इस पर 36.4 फीसदी लोगों का मानना है राहुल गांधी, जबकि 11.2 फीसदी लोग प्रियंका गांधी और 8.4 फीसदी लोगों की पसंद सचिन पायलट हैं.
MOTN सर्वे में पूछा गया कि अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है? इस पर 50.7 फीसदी लोगों ने कहा नरेंद्र मोदी, जबकि 5.2 फीसदी लोग जवाहर लाल नेहरू को अब तक का बेस्ट पीएम मानते हैं.
MOTN सर्वें में ये सवाल पूछा गया कि सबसे बेहतर सीएम कौन है, इसे लेकर 35.3 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया, जबकि 10.6 फीसदी लोगों की पसंद ममता बनर्जी, 5.2 फीसदी लोगों की पसंद एमके स्टालिन, 5.1 फीसदी लोगों की पसंद चंद्रबाबू नायडू तो 4 फीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री मानते हैं.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता से पूछा गया कि लोकसभा में बतौर नेता विपक्ष राहुल गांधी का प्रदर्शन कैसा है, इस पर 24.8 फीसदी लोगों ने कहा बहुत अच्छा, जबकि 26.9 फीसदी लोगों ने कहा खराब.
MOTN सर्वे में पूछा गया कि क्या कांग्रेस असली विपक्षी पार्टी है? इस पर 64.4 फीसदी लोगों ने कहा हां और 31 फीसदी लोगों ने कहा नहीं.
पीएम मोदी का कामकाज कैसा रहा? इसे लेकर 36.1 फीसदी लोगों ने कहा बहुत अच्छा, जबकि 12.8 फीसदी लोगों ने कहा बहुत खराब.
अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी? MOTN सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 281, कांग्रेस को 78 और अन्य को 184 सीटें मिल सकती हैं. अगर अगस्त 2024 में लोकसभा चुनाव होते तो बीजेपी को 244 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटें और अन्य को 193 सीटें मिल सकती थीं. बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240, कांग्रेस को 99 तो अन्य को 204 सीटें मिली थी.