Happy New Year Messages: कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2021 विदा हो गया है. नए साल से हम सब यही उम्मीद करते हैं कि ये साल हमारे परिवार, दोस्त और आस पड़ोस में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए. आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर नए साल की बधाइयां (New Year Wishes, Messages, Quotes, SMS) दे सकते हैं.
सदा दूर रहो तुम ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
प्रार्थना है हमारी ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
ठीक-ठाक रहा 2021 का सफर
2022 में अच्छा साथ बनाये रखना..
Happy New Year
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
इस साल अगर हम अपने दुःख की बदली को हटा सके,
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा.
Happy New Year 2022
आपकी आंखों में सजे हैं जो सपने,
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
Happy New Year 2022
पुराना साल सबसे हो गया है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.
Happy New Year
हर साल आता है,
हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year
ये साल आपके लिए खुशियों का नगर हो,
आपकी हर ख़ुशी आपके आंगन हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो.
नया साल 2022 मुबारक हो.