scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

ऑपरेशन दोस्त: भूकंप से तबाह तुर्की-सीरिया में ग्राउंड पर भारतीय टीमें, मलबे में तलाश रहीं जिंदगियां, देखें तस्वीरें

तुर्की में NDRF
  • 1/12

हाल ही में तुर्की और सीरिया में बेहद भयंकर और महाविनाशकारी भूकंप के बाद हुई तबाही में दोनों देशों के 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दुनिया भर से आए बचाव दल वहां मदद के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. कठिन परिस्थितियों के बावजूद एनडीआरएफ के जरिए भेजी गई भारत की बचाव टीमें भी मैदान में हैं. एनडीआरएफ की टीमें भारत की ओर से 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत लगभग 6 विमानों से राहत सामग्री, मोबाइल अस्पताल और अन्य जरूरी सामानों से साथ पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. 

तुर्की में NDRF
  • 2/12

NDRF की टीमें भी रेस्क्यू में जुट गई हैं. NDRF की टीमें अलग अलग क्षेत्रों में इमारतों के मलबों में जिंदगियों की तलाश कर रही हैं. तुर्की और सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र तुर्की और सीरिया के बॉर्डर के पास था. ऐसे में दोनों देशों में भारी तबाही हुई है.
 

तुर्की में NDRF
  • 3/12

भारत ने तुर्की के बचाव प्रयासों में मदद के लिए 6 सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों में राहत सामग्री, एक मोबाइल अस्पताल और विशेष खोज और बचाव दल को भेजा. इसके अलावा भारत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के एक ट्रांसपोर्ट विमान में जीवन रक्षक दवाओं और चिकित्सा वस्तुओं सहित कई टन राहत सामग्री तुर्की के अलावा भूकंप से प्रभावित हुए सीरिया में भेजी हैं. दुनिया भर के कई देशों ने बचाव और बचाव के प्रयासों में इन दोनों देशों की मदद की है. भारतीय सेना की इन टीमों में महिला कर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement
तुर्की में NDRF
  • 4/12

तबाही में बाल- बाल बचे, गंभीर रूप से घायल या 15-16 घंटे दबे रहने के बाद मलबे से निकाले गए लोगों के लिए चिकित्सा के भी इंतजाम इस ऑपरेशन के तहत भारत की ओर से भेजे गए हैं. तुर्की में हटे प्रांत के इस्केंडरन में भारतीय सेना द्वारा फील्ड अस्पताल स्थापित किया जा रहा है. एक बार तैयार होने के बाद, यह ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर आदि के साथ 30-बेड वाली पूरी तरह से सुसज्जित चिकित्सा सुविधा होगी.

तुर्की में NDRF
  • 5/12

भारतीय सेना की मेडिकल टीम बचाए गए घायलों के इलाज में जुटी हुई है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि तुर्की के भूकंप प्रभावित हिस्सों में फंसे ये भारतीय सुरक्षित हैं लेकिन एक भारतीय लापता है. भारत सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के संपर्क में बना हुआ है.

तुर्की में NDRF
  • 6/12

भारत सहित 70 देश कर रहे मदद भूकंप की भीषण मार झेल रहे तुर्की को भारत सहित दुनियाभर के 70 देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत सरकार ने तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए गाजियाबाद और कोलकाता बेस से NDRF की कई टीमों को तुर्की भेजा है.

तुर्की में NDRF
  • 7/12

तुर्की और सीरिया में दुनियाभर के देश मदद पहुंचा रहे हैं लेकिन कई जिंदगियां अभी भी मलबे में दबी हुई हैं. ये किसी फरिश्ते के पहुंचने का इंतजार कर रही हैं. इन मलबों से नवजात बच्चे निकल रहे हैं जो अभी अभी इस धरती पर आए ही थे. तुर्की में 53 घंटे और 55 घंटे के बाद मलबे से बच्चे जिंदा निकाले जा रहे हैं. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानियां भावुक कर देने वाली हैं. यहां एक ऐसी बच्ची का रेस्क्यू किया गया है जिसका जन्म भूकंप के बाद मलबे में हुआ. इस बच्ची की मां इसे जन्म देने के बाद मलबे में ही मर गई, जबकि इसका गर्भनाल मां से ही जुड़ा हुआ था.

तुर्की में NDRF
  • 8/12

तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीन झटकों से दहशत फैल गई. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही. यह बीते 24 घंटों में तुर्की में आया तीसरा भूकंप है. भूकंप से 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं. मलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है.

तुर्की में NDRF
  • 9/12

तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई. अकेले सीरिया में भूकंप से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए. गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी. इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
तुर्की में NDRF
  • 10/12

तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है. बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता है. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट  है. जबकि, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है, जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ा है. घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रही है एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रहा है. यानी एंटीक्लॉकवाइज. साथ ही इसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है. अब ये घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है. तब भूकंप के तगड़े झटके लगते हैं.

तुर्की
  • 11/12

भूकंप के बात तुर्की के हताय से आई तस्वीरें दर्दनाक हैं. यहां कई घर मलबों में तबदील हो गए हैं. सालों की कमाई से खड़े किए गए मकान अचानक ढेर हो चुके हैं. 

तुर्की
  • 12/12

तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. अभी भी घरों की हालत देखकर सैकड़ों परिवारों के मलबों में दबे होने की आशंका है. लेकिन घटना के तीन दिन से ज्यादा हो गए हैं, इतना ही नहीं भूकंप प्रभावित इलाकों में ठंड भी काफी तेज पड़ रही है, ऐसे में लोगों के जिंदा निकलने की उम्मीद अब कम होती जा रही है.

Advertisement
Advertisement