scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

PNS Ghazi Submarine: पाकिस्तान फिर बना रहा है गाज़ी पनडुब्बी, क्या दोबारा करेगा 1971 वाली गलती?

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 1/9

1971 में भारत से युद्ध करते समय पाकिस्तान ने चुपके से PNS गाज़ी सबमरीन को भारतीय एयरक्राफ्ट को डुबोने के लिए रवाना किया था. लेकिन कहा जाता है कि भारतीय नौसेना के INS Rajput ने इस नष्ट कर दिया. ये कहानी 14 नवंबर 1971 की है. गाज़ी पनडुब्बी ने 4800 किलोमीटर की यात्रा चुपके से करते हुए अरब सागर पार करते हुए बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया था. इसकी कमांड जफर मुहम्मद के हाथ में थी. जिसमें 10 अधिकारी और 82 सेलर्स थे. मकसद था भारतीय INS विक्रांत एयरक्राफ्ट करियर को लोकेट करके डुबोना. (फोटोः विकिपीडिया)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 2/9

4 दिसंबर 1971 को PNS Ghazi रहस्यमयी तरीके से डूब गया. कहानियां तो यही कहती हैं. भारतीय नौसेना का दावा है कि उसने गाज़ी को डुबो दिया. लेकिन पाकिस्तान इससे इंकार करता है. खैर अब पाकिस्तान फिर से चीन की मदद से हंगोर क्लास सबमरीन (Hangor Class Submarine) के तहत 8 पनडुब्बियां बनवा रहा है. चार चीन में बनेंगी और चार पाकिस्तान में. पहली चार पनडुब्बियों में दूसरे नंबर पर पीएनएस गाज़ी का नाम है. जो साल 2023 में चीन पाकिस्तान को देगा. (फोटोः विकिपीडिया)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 3/9

पीएनएस गाज़ी (वॉरियर) अटैक सबमरीन डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है. यह 2800 टन की अटैक सबमरीन है. इसकी लंबाई 249.4 फीट होगी. बीम संभावित 27.7 फीट और ड्रॉट 20.4 फीट है. खास बात ये है कि यह नई तकनीक एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) से लैस है. यानी ये दो हफ्ते से ज्यादा समय तक पानी के अंदर गहराई में रह सकता है. इसकी अधिकतम गति 37 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 4/9

पीएनएस गाज़ी (PNS Ghazi) में 21 इंच के 6 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. यानी इसमें छह Yu-6 टॉरपीडो तैनात होंगे. इसके अलावा सबमरीन लॉन्च्ड बाबर-3 क्रूज मिसाइल तैनात की जाएंगी. पाकिस्तान के पास फिलहाल बाबर का लैंड अटैक मिसाइल सिस्टम है. यह एक सबसोनिक यानी 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा से कम गति में उड़ने वाली मिसाइल है. साथ में YJ-82 एंटी-शिप मिसाइलें तैनात होंगी. ये मिसाइलें में भी सबसोनिक ही होंगी. (फोटोः डेविड मार्क/पिक्साबे)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 5/9

हंगोर क्लास सबमरीन (Hangor Class Submarine) में जो 8 सबमरीन हैं- उनके नाम हैं- PNS Hangor(Shark), PNS Ghazi (Warrior), PNS Shushuk (South Asian river dolphin), PNS Mangro, PNS Tasnim Ahmed Tasnim), PNS Seem Maai (Carp)और बाकी दो पनडुब्बियों का नाम अभी तय नहीं किया गया है. (फोटोः एंजिन एकयुर्ट/पिक्साबे)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 6/9

पहले चार यानी PNS Hangor(Shark), PNS Ghazi (Warrior), PNS Shushuk (South Asian river dolphin), PNS Mangro साल 2023 तक चीन पाकिस्तानी नौसेना को दे देगा. इसके बाद बाकी के चार पनडुब्बियां साल 2028 में पाकिस्तानी नौसेना को मिलेंगी. आखिरी की चार पनडुब्बियां कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स में बनाई जाएंगी. (फोटोः डिमित्री वेटिसिकास/पिक्साबे)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 7/9

अब हम आपको बताते हैं कि भारत में ऐसी कौन सी पनडुब्बी है जो पाकिस्तान की नई PNS Ghazi को टक्कर दे सकती है. भारत के पास सिंधुघोष क्लास/किलो क्लास (Sindhughosh Class/Kilo Class) की 8 ऐसी पनडुब्बियां हैं, पाकिस्तान की नई पनडुब्बी को किसी भी समय चकमा देकर उसे नष्ट कर सकती हैं. ये 3076 टन की हैं. (फोटोः पिक्साबे)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 8/9

पाकिस्तान को शायद ये नहीं पता कि भारत की सिंधुघोष क्लास की 8 पनडुब्बियों में क्लब-एस यानी कैलिबर क्रूज मिसाइलें तैनात हैं. जो 3581 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती हैं. टाइप 53 टॉरपीडो हैं, जो 83 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दुश्मन की पनडुब्बी और युद्धपोत का समुद्र में कब्र बना देती हैं. इसके अलावा टेस्ट 71/76 एंटी-सबमरीन, एक्टिव पैसिव होमिंग टॉरपीडो भी लगी हैं. इन पनडुब्बियों में 24 टॉरपीडोस तैनात रहती हैं. (फोटोः पिक्साबे)

Pakistan PNS Ghazi Submarine
  • 9/9

वैसे भी पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी ऐसी हिमाकत करने की. अगर कर भी ली तो उसे पता है कि भारतीय सेनाएं जमीन, आसमान और पानी से ऐसा हमला करेंगी कि वो छलनी हो जाएगा. पाकिस्तान की नौसेना दुनिया की दस ताकतवर नौसेनाओं में कहीं शामिल नहीं है. जबकि भारतीय नौसेना चौथे रैंक पर है. (फोटोः पिक्साबे)

Advertisement
Advertisement
Advertisement