scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Palace On Wheels: पटरी पर दौड़ेगी भारत की रॉयल ट्रेन, शाही अंदाज में मिलेगा देश घूमने का मौका, जानें किराया

Palace On Wheels
  • 1/7

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन एक चलता-फिरता महल है, इस ट्रेन के जरिए राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. आइये जानते हैं, कितनी खास है ये लग्जरी ट्रेन.

Palace On Wheels
  • 2/7

पैलेस ऑन व्हील्स' नई दिल्ली से आज (बुधवार), 25 सितंबर की शाम को इस पर्यटन सत्र की अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. पिछले तीन महीनों में मैकेनिकल और डिजाइन संबंधी काम करके ट्रेन के लुक को और फील को अधिक बेहतर बनाया गया है.

palace on wheels train booking
  • 3/7

ट्रेन की पहली  ट्रिप में 30 विदेशी मेहमान राजसी यात्रा पर जाएंगे. इसमें एक रूम (केबिन) का सबसे सस्ता पैकेज 12 लाख  और  सबसे महंगा 39 लाख रुपये है.

Advertisement
palace on wheels route
  • 4/7

इस लग्जरी ट्रेन की खासियत है कि इसके जरिए महज सात दिन में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आठ शहर घुमाए जाते हैं. जिसमें जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा को कवर किया जाता है.

palace on wheels train time table
  • 5/7

इस ट्रेन के कोच किसी होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं हैं. ट्रेन में बने कमरों में वो सभी सुविधाएं होती हैं, जो एक होटल के कमरे में उपलब्ध होती हैं. इसमें साधारण से लेकर डीलक्स कमरे तक की व्यवस्था है. जिसमें टीवी, इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी.

palace on wheels train jobs
  • 6/7

ट्रेन में लग्जरी रूम के अलावा स्पा, सैलून और जिम की फैसिलिटी भी होती है. इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार भी इस ट्रेन में हैं. ट्रेन में बने 2 रेस्टोरेंट्स में इंडियन फूड के अलावा राजस्थानी, मुगलाई, चाइनीज, थाई और मैक्सिकन फूड की रेंज उपलब्ध होती है.

palace on wheels train
  • 7/7

'पैलेस ऑन व्हील्स' के निदेशक (ओएण्डएम ) प्रदीप बोहरा ने बताया कि ट्रेन के फ्लैग ऑफ किया कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण उपस्थिति रहेंगे. ट्रेन का संचालन करने वाली निजी कंपनी ओएण्डएम के डायरेक्टर जनरल भगत सिंह  लोहागढ़ के अनुसार कि ट्रेन की पहली  ट्रिप में 30 विदेशी मेहमान राजसी यात्रा पर जाएंगे.

Advertisement
Advertisement