scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

सांसदों की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद में कूदे दो युवक, तस्वीरों में देखें पूरा मंजर

Parliament Security Breach 1
  • 1/6

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. जिसके बाद सदन में अफरातफरी मच गई. सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. (Pic Credit: @DrSenthil_MDRD)

Parliament Security Breach 2
  • 2/6

इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही को 02 बजे तक स्थगित कर दिया गया. कार्यवाही के दौरान मौजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जो युवक गैलरी से अंदर कूदे उनके हाथ में भारी-भरकम कुछ था जिससे गैस निकल रही थी. (Pic Credit: @DrSenthil_MDRD)

Parliament Security Breach 3
  • 3/6

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जैसे ही दो युवक दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे उन्हें सांसदों द्वारा पकड़ लिया गया और सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया. इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स उन दोनों युवकों को बाहर निकाल कर लेकर गई. (Pic Credit: @DrSenthil_MDRD)

Advertisement
Parliament Security Breach 4
  • 4/6

जो दो युवक संसद में घुसे उनमें से एक का नाम सागर बताया जा रहा है. दोनों ही युवक लोकसभा विजिटर पास पर परिसर में आए थे. सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे. 

Parliament Security Breach (Pic Credit: @DrSenthil_MDRD)
  • 5/6

वहीं, इस पूरे मामले पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था. (Pic Credit: @DrSenthil_MDRD)

Parliament Security Breach
  • 6/6

इस पूरे मामले के बाद संसद भवन के बाहर एक महिला और पुरुष संसद के बाहर नारेबाजी करते दिखाई दिए. पहले इन्होंने संसद के बाहर रंगीन पटाखे फोड़े और इसके बाद नारेबाजी शुरू की. (Pic Credit: ANI Video Grab)

 

 

 

Advertisement
Advertisement