scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

बेपटरी हुईं 15 बोगियां, ट्रैक किनारे तड़पते लोग... ओडिशा ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

हादसे में करीब 350 यात्री घायल बताए जा रहे हैं
  • 1/8

बालासोर में शाम करीब 6:51 बजे रेल हादसा हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है.

हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है
  • 2/8

ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें आ गई थी. अब इसमें गलती किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है.
 

घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 एंबुलेंस लगाईं
  • 3/8

हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस को तैनात किया गया है. लेकिन ओडिशा के सीएस प्रदीप जेना ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही है.

Advertisement
बालासोर में देर शाम बड़ा हादसा हो गया
  • 4/8

एडिशनल डीएमईटी के मुताबिक हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया है. घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है. 

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
  • 5/8

- इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
- हावड़ा: 033-26382217
- खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
- बालासोर: 8249591559, 7978418322
- कोलकाता शालीमार: 9903370746
- रेलमदद: 044- 2535 4771
- चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771

चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी ट्रेन
  • 6/8

रेलवे ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • 7/8

प्राथमिक सूचना के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी.तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है
  • 8/8

हादसे में कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. जानकारी के मुताबिक SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है. सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई.

Advertisement
Advertisement