प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने संगम में स्नान ध्यान और पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए संगम किनारे श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ था.
आज सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी का विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से DPS हेलीपैड पर पहुंचे. हेलीपैड से प्रधानमंत्री करीब 11 बजे अरैल घाट पहुंचे.
अरैल घाट पर प्रधानमंत्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नौका विहार भी किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को संगम घाट पर इंतजामों के बारे में भी बताया.
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रयागराज में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले भी कई मौके ऐसे रहे हैं, जब पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई थी.
13 दिसंबर 2024 को संगम तट
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती की थी. साथ ही पूजा भी की थी और इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी.
मई 2024 को वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर
पीएम मोदी ने मई 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई, 2024) को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया था.
25 फरवरी 2024 को द्वारका में स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी 2024 को गुजरात के द्वारका में समुद्र में गहरे पानी के अंदर गए थे और उस स्थान पर प्रार्थना की थी जहां जलमग्न द्वारका नगरी है. पीएम मोदी ने पानी के अंदर द्वारका नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. वह अपने साथ भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करने के लिए समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे.
20 जनवरी 2024 को रामेश्वरम में
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना था. इससे पहले पीएम मोदी देश के कई मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे थे. 20 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में 'अंगी तीर्थ' समुद्र तट पर पवित्र स्नान किया था. समुद्र में डुबकी लगाने के बाद भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की. रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए पीएम मोदी ने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना की थी.
13 दिसंबर 2021 को वाराणसी ललिता घाट पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकापर्ण करने से पहले ललिता घाट गंगा नदी में डुबकी लगाई थी. पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के अभिषेक के स्वंय गंगाजल लेने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने गेरुए वस्त्र धारण किए हुए थे.