प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. आइए तस्वीरों के जरिए देखें राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है.
#WATCH | Ayodhya: Pran Pratishtha ceremony of Ram Lalla at Shri Ram Janmaboomi Temple concludes.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/7j6vLrWgSy
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनहरा धोती-कुर्ता पहनकर राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए.
पीएम मोदी के हाथ में लाल चुनरी पर चांदी का छत्र था. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का बेहद शुभ मुहूर्त था. 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड पर पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा पूजा पूरी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पूरा हुआ है.
फिर पीएम मोदी ने रामलला के बाल स्वरूप की आरती की. इसके बाद सभी भक्तजनों को रामलला की पहली झलक दिखाई दी.
पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और परिक्रमा कर प्राण प्रतिष्ठा का विधि विधान पूरा किया.
#WATCH | PM Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/AZZEAI2R8z
भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया.
#WATCH | PM Modi performs 'Dandavat Pranam' at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya. #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/kAw0eNjXRb
— ANI (@ANI) January 22, 2024
इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर से निकलकर साधु-संत द्वारा चरणामृत का सेवन कर अपना 11 दिन का उपवास तोड़ा.
#WATCH | PM Narendra Modi breaks his fast after the ‘Pran Pratishtha’ ceremony at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya. #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/Zng1IHJ2FJ
— ANI (@ANI) January 22, 2024
बता दें इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है जिसे शालीग्राम शिला से बनाया गया है. यह काले रंग का पत्थर होता है.
शास्त्रों और धर्म ग्रंथों में शालीग्राम पत्थर को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु के ही सातवें अवतार माने गए हैं.