scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Republic Day 2022: 25 झाकियां, 16 सैन्य दल और 17 मिलिट्री बैंड, जानें गणतंत्र दिवस परेड में क्‍या होगा खास

Republic Day parade
  • 1/9

Republic Day parade 2022: 26 जनवरी को भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 1950 में इस दिन साल देश का संविधान लागू किया गया था. इस खास दिन की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और इस साल परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया गया है. 

indian army
  • 2/9

रिपब्लिक डे परेड में इस साल सेना के मशीनीकृत दस्ते में एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक ओटी-62 टोपस बख्तरबंद कर्मी वाहक, बीएमपी के दो पैदल सेना लड़ाकू वाहन नजर आएंगे. पीटी-76, सेंचुरियन टैंक, ओटी-62 और 75/24 पैक होवित्जर ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. 
 

Indian air force
  • 3/9

इसके अलावा, एक 75/24 पैक होवित्जर, दो धनुष होवित्जर, पुल-बिछाने वाली एक पीएमएस प्रणाली, पुल-बिछाने की दो सर्वत्र प्रणाली, एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, दो तरन शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली और दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी मशीनीकृत टुकड़ी का हिस्सा होगी. 

Advertisement
Rajpath
  • 4/9

रिपब्लिक-डे परेड में सेना के छह मार्चिंग सैन्य दलों में राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कोर रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट होंगे. भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना का एक-एक मार्चिंग दल भी परेड में भाग लेगा. 

republic day in india
  • 5/9

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारतीय तटरक्षक (ICG) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पांच टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी.

paramveer chakra
  • 6/9

कुल मिलाकर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 16 मार्चिंग दल परेड में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा परेड में 17 सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड शामिल होंगे. दो परमवीर चक्र विजेता और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं को भी इस वर्ष की परेड में शामिल किया गया है. 

republic day chief guest
  • 7/9

सेना के बयान में कहा गया है कि परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व करेंगे. 

Republic Day
  • 8/9

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे संपन्न होगी. दो टीमें - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की एक पुरुष टीम और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक महिला टीम - मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएगी. 

Republic Day celebration
  • 9/9

बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया, परेड कमांडर होंगे और मेजर जनरल आलोक काकर, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली एरिया, परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे. परेड के दौरान विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक राजपथ पर मार्च किया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement