scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Republic Day Parade 2024: यूपी की झांकी में आगे रामलला, पीछे रैपिड रेल, ऊपर ब्रह्मोस... देखें 16 राज्यों की झांकियों की तस्वीरें

16 States' Tableaux in Republic Day Parade
  • 1/17

Republic Day Parade States Tableaux: गणतंत्र दिवस का जश्न और जवानों का जोश हाई... देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का शानदार नजारा दिखाई दिया. जिसमें दो दर्जन से अधिक झांकियों में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश शामिल की झांकियां शामिल थीं. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों हैं. आइए देखें 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां.

Arunachal Pradesh tableau
  • 2/17

अरुणाचल प्रदेश की झांकी बुगुन सामुदायिक रिजर्व - विकसित बारत पर केंद्रित है.

Andra Pradesh tableau
  • 3/17

आंध्र प्रदेश की झांकी, स्कूली शिक्षा में बदलाव: छात्रों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना विषय पर केंद्रित है.

Advertisement
Chhatisgarh tableau
  • 4/17

छत्तीसगढ़ प्रदेश की झांकी, बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार से संबंधित है.

Haryana tableau
  • 5/17

कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी मेरा परिवार-मेरी पहचान के विषय के साथ आई. मेरा परिवार-मेरी पहचान हरियाणा सरकार का एक महत्तवाकांक्षी कार्यक्रम है, जो विकसित भारत के सपने को साकार करने में सार्थक भूमिका निभा रहा है.

Maharashtra tableau
  • 6/17

महाराष्ट्र राज्य की झांकी छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक समारोह पर आधारित है.

Madhya Pradesh tableau
  • 7/17

मध्य प्रदेश की झांकी आत्मनिर्भर नारी-विकास का मूल मंत्र पर केंद्रित है. विकास प्रक्रिया में महिलाओं को अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सीधे तौर पर जोड़ने में राज्य ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है.

Manipur tableau
  • 8/17

मणिपुर की झांकी थंबल गी लांग्ला-लोटस थ्रैड्स विषय वस्तु पर केंद्रित है. मणिपुर का इमा कीथेल, मदर्स माक्रेट 500 साल पुराना बाजार है. यह नारी शक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

Odisha tableau
  • 9/17

ओडिशा राज्य की झांकी विकसित भारत में महिला सशक्तिकरण विषय वस्तु पर केंद्रित है.

Advertisement
Rajasthan tableau
  • 10/17

राजस्थान राज्य की झांकी विकसित भारत में - पधारो म्हारे देश विषय वस्तु पर केंद्रित है.

Ladakh tableau
  • 11/17

विकसित भारत-लद्दाख की झांकी में रोजगार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है.

Tamil Nadu tableau
  • 12/17

तमिलनाडु राज्य की झांकी कुदावोलाई प्रणाली (बर्तन में पत्ती/पत्र मतपत्र) का प्रतिनिधित्व कर रही है. जिसे तमिलनाडु में 10वीं शताब्दी के चोल युग के दौरान लागू किया गया था.

Gujarat tableau
  • 13/17

गुजरात की झांकी धोरडो: गुजरात के सीमा पर्यन का वैश्विक पहचान विषय पर आधारित है. धोरडो कच्छ का एक छोटे सा गांव, अपनी जीवंत सांस्कृतिक विरासत के लिए मशहूर है.

Meghalya tableau
  • 14/17

मेघालय की झांकी अपने उन्नतिशील पर्यटन पर आधारित है. झांकी चेरी के फूलों की मनमोहक छटा के साथ कर्तव्य पथ के परिदृश्य को गुलाबी रंग के एक कैनवास में बदल देती है.

Jharkhand tableau
  • 15/17

झारखंड की झांकी टसर सिल्क विषय पर केंद्रित है. 

Advertisement
Uttar Pradesh tableau
  • 16/17

उत्तर प्रेदश की झांकी अयोध्या: विकसित भारत: समृद्ध विरासत पर आधारित है. यह भगवान राम की जन्मस्थली होने के कारण एतिहासिक और धार्मिक महत्तव का क्षेत्र है. इसके अलावा आरआरटीएस के साहिबाबाद स्टेशन और निकलती नमो भारत ट्रेन को प्रदर्शित किया गया.

Telangana tableau
  • 17/17

तेलंगाना की झांकी जमीनी स्तर पर जनतंत्र:  तेलंगाना की आजादी आंदोलन के योद्धा ऐर उनकी परंपरा विषय-वस्तु पर केंद्रित है.

Advertisement
Advertisement