बंगाल अपने भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. लोग दूर दूर से यहां पूजा पंडालों के दर्शन करने आते हैं और उन पंडालों की खूबसूरती बढ़ती है माँ दुर्गा की भव्य मूर्तियों से. कोलकाता के दुर्गा पूजा के एक पंडाल में स्थापित की गई मां की यह मूर्ति.
(सभी तस्वीरें- India Today/Subir Halder)
बंगाल में हर साल दुर्गा पूजा में पंडालों की रौनक देखते ही बनती है. भले ही इस साल कोरोना की वजह से पंडालों की रौनक कहीं गुम हो गई है लेकिन उनकी भव्यता अब भी बरकरार है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, दुर्गा पूजा पंडाल भक्तों के लिए नो-एंट्री ज़ोन होंगे. पंडालों के अंदर केवल आयोजकों को जाने की अनुमति मिलेगी. कोरोनो वायरस प्रकोप को देखते हुए अदालत ने 25 बड़े पंडालों और 15 छोटे पंडालों को लगाने की अनुमति दी है.