scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

शहर-शहर रेल यात्रियों पर कोहरे का कहर! सियालदह-तेजस-राजधानी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें आज भी घंटों लेट

Trains late
  • 1/7

आज मकर संक्रांति का दिन है और ऐसा कहा जाता है कि मकर संक्रांति आते आते ठंड का प्रकोप कम होने लगता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखा जा रहा है. एक तरफ जहां पारा लगातार गिरता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित है. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं.

irctc
  • 2/7

उत्तर प्रदेश के तमाम जिले कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. शीतलहर और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. उत्तर प्रदेश का मथुरा हो, बरेली हो, फिरोजाबाद हो या फिर चंदौली और गोरखपुर, हर जगह ठंड और कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.

train running status
  • 3/7

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कोहरे का कहर देखने को मिला. घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 15-15 घंटे की देरी से चल रही है.

Advertisement
trains cancelled due to fog
  • 4/7

नई दिल्ली सियालदह राजधानी, नई दिल्ली पटना राजधानी और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी जहां 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें 6 घंटे से 15 घंटे की देरी से चल रही है और इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है. रेलयात्री सुनिधि का कहना है कि मैं ब्रह्मपुत्र मेल से बिहार जाने वाली हूं लेकिन वह ट्रेन 7 घंटे से ऊपर लेट हो गई है. 11 बजे की ट्रेन थी,  जो सुबह 6 बजे तक भी नहीं आई.  इतनी ठंडी में बहुत प्रॉब्लम हो रही है.

why trains are delayed today
  • 5/7

वहीं, दूसरी रेलयात्री आकृति ने बताया, हम अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का वेट कर रहे हैं. ट्रेन ऑलमोस्ट 7 घंटे की देरी से चल रही है. हम लोगों के पैसा का भी नुकसान हो रहा है और टाइम का भी नुकसान हो रहा है. हम लोग समय से अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाएंगे. मंडे को हम लोगों को ऑफिस ज्वाइन करना था. घर वाले अलग से परेशान हो रहे हैं. एक अन्य यात्री अर्पित का कहना है, मैं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का कल वेट कर रहा हूं, जो 8 घंटे लेट है. शाम 4:00 तक आने की संभावना है. ठंड काफी है और ट्रेन पकड़ने के लिए टाइम से पहले आना पड़ता है. यहां आने के बाद पता चलता है कि ट्रेन सात-आठ घंटे लेट है तो काफी मुश्किल हो जाता है.

Trains late due to fog in india
  • 6/7

एक तरफ घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है वहीं कोहरे की वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को गाड़ियों को चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ शीतलहर की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.

Trains late due to fog today
  • 7/7

फिरोजाबाद की बात करें तो यहां पर पिछले दो सप्ताह से सर्दी ने मकर संक्रांति के दिन सोमवार को विकराल रूप ले लिया है और तापमान 7 डिग्री से भी कम हो गया है. वहीं रात से ही घना कोहरा भी छाया रहा. सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 जनवरी तक सभी परिषदीय स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. सर्दी का ये आलम है कि आने जाने में लोगों को भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है. नेशनल हाईवे ओर वाहन के संख्या बेहद कम है और जो वाहन चल रहे है वे भी दिन में लाइट जलाए है ताकि दुर्घटना न हो जाये.

Advertisement
Advertisement