scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

चौतरफा घिरेगा चीन, भारत-यूएस-जापान-ऑस्ट्रेलिया का बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास

बंगाल की खाड़ी में उतरी तीन देशों की नौसेना
  • 1/5

मंगलवार से भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के मालाबार नौसेना अभ्यास का पहला चरण शुरू हो गया है. बंगाल की खाड़ी में भारत की नौसेना ने तीन देशों के साथ संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास शुरू कर दिया है. इस युद्धाभ्‍यास का नाम मालाबार-20 (24th एडिशन) फेज 1 है. (अभि‍षेेक भल्‍ला की र‍िपोर्ट )

बंगाल की खाड़ी में उतरी तीन देशों की नौसेना
  • 2/5

इस युद्धाभ्‍यास में इंडियन नेवी, यूएस नेवी, जापान मेरिटाइम सेल्‍फ डिफेंस फोर्स और रॉयल ऑस्‍ट्रेलियन नेवी ने भाग लिया. नेवी के इस युद्धाभ्‍यास में भारत के शि‍प रणविजय, शिवालिक, शक्‍त‍ि, सुकन्‍या ने भाग लिया तो वहीं सबमरीन सिंधुराज ने भी समुद्र में अपनी ताकत दिखाई.

बंगाल की खाड़ी में उतरी तीन देशों की नौसेना
  • 3/5

भारत के शिप और सबमरीन के साथ यूएस के यूएसएस जॉन एस मैक्‍कैन, आस्‍ट्रेलिया के एचएएमएस बालारत और जापान के शिप जेएस ओनैमी ने समुद्र में अपने युद्ध कौशल का दुनिया को अहसास कराया. समुद्र में एंटी सबमरीन वारफेयर ऑपरेशंस, क्रॉस डेक लैंडिंग और अनेक तरह के संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास किया गया.

Advertisement
बंगाल की खाड़ी में उतरी तीन देशों की नौसेना
  • 4/5

यह अभ्यास इन चारों देशों के बीच रणनीतिक संबंध को दर्शाता है. ये  सैन्य अभ्यास तीन दिन तक चलेगा और शुक्रवार को खत्म होगा. पिछले हफ्ते भारत ने यह घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया भी इस अभ्यास का हिस्सा होगा, जिस पर अमेरिका ने सहमति जताई थी.
 

बंगाल की खाड़ी में उतरी तीन देशों की नौसेना
  • 5/5

चीन की बढ़ती आक्रामकता को काबू में रखने के लिए अमेरिका सुरक्षा के तौर पर क्वाड का समर्थन कर रहा है जिसमें भारत, जापान, अमेरिका और आस्‍ट्रेलिया शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement