scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Snowfall Update: बर्फ की चादर में लिपटी वादियां, देखें कश्मीर से हिमाचल तक बर्फबारी का नज़ारा

Snowfall in Kashmir
  • 1/10

Snowfall in India: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) का सिलसिला जारी है. कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. कश्मीर से उत्तराखंड तक जगह-जगह हाईवे बंद हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 हिमपात का अलर्ट जारी किया है.

Snowfall in Himachal
  • 2/10

पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धरती की जन्नत कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक पहाड़ों पर हर तरफ ढकी बर्फ की सफेद चादर का दिलकश नजारा दिखाई दे रहा है. 

Snowfall in India
  • 3/10

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर... इन तीन पहाड़ी सूबों में जमकर बर्फबारी हो रही है. तमाम हिल स्टेशनों पर Snowfall देखने गए सैलानियों के चेहरे खिले हैं. लेकिन उत्तराखंड से लेकर कश्मीर और हिमाचल तक में भारी बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Snowfall in Srinagar
  • 4/10

कश्मीर में बर्फबारी कुछ दिक्कत पैदा कर रही है. श्रीनगर-जम्मू हाइवे काजीगुंड के पास बंद है. हालांकि, आज (रविवार) यानी 09 जुलाई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित नहीं हैं. एयरपोर्ट पर रनवे पर जमी बर्फ को साफ किया गया है.

Snowfall in Uttarakhand
  • 5/10

पहाड़ों की रानी मसूरी के लाल टिब्बा में जमकर बर्फ गिरी है. सड़कों पर दो फुट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के तौर पर कुदरत का नजारा बहुत दिलकश लग रहा है. 

Today Snowfall
  • 6/10

उत्तराखंड के पहाड़ भी भारी बर्फबारी से हर तरफ से बर्फ की चादर से ढके हैं. बर्फबारी के कारण चोपता-बद्रीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप है, लेकिन सैलानी खुश हैं.

Heavy Snowfall in kashmir
  • 7/10

पुछं में भी मुगल रोड और आस-पास के इलाकों में बर्फबारी हुई है. मॉल रोड पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. वहीं, जोशीमठ के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट औली में भी बर्फ ही बर्फ दिख रही है.

Snowfall Today
  • 8/10

बद्रीनाथ में तीन फुट तक बर्फ गिर चुकी है. रिकॉर्ड बर्फबारी से यमुनोत्री और गंगोत्री नेशनल हाइवे प्रभाविक हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से यमुनाघाटी का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है.

Uttarkashi Snowfall (Photo-Omkar Bahuguna)
  • 9/10

उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित अधिकांश इलाकों में दो दिन से बर्फबारी जारी है. बर्फ की चादर के बीच प्रकृति की सुंदरता मन मोह रही है. 

Advertisement
Kashi Snowfall (Photo-Omkar Bahuguna)
  • 10/10

गंगोत्री धाम में प्रकृति ने बर्फ के रूप में अपने नायाब तोहफे से मां गंगा के मंदिर और आस-पास के इलाकों में चार-चांद लगा दिए हैं. देवदार के पेड़ों की टहनियों पर गिरी बर्फ बेहद खूबसूरत प्रतीत हो रही है.

Advertisement
Advertisement