Snowfall in India: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) का सिलसिला जारी है. कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. कश्मीर से उत्तराखंड तक जगह-जगह हाईवे बंद हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 हिमपात का अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धरती की जन्नत कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक पहाड़ों पर हर तरफ ढकी बर्फ की सफेद चादर का दिलकश नजारा दिखाई दे रहा है.
Himachal Pradesh's Shimla receives fresh snowfall. Visuals from this morning. pic.twitter.com/NQyIgBK7Pg
— ANI (@ANI) January 9, 2022
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर... इन तीन पहाड़ी सूबों में जमकर बर्फबारी हो रही है. तमाम हिल स्टेशनों पर Snowfall देखने गए सैलानियों के चेहरे खिले हैं. लेकिन उत्तराखंड से लेकर कश्मीर और हिमाचल तक में भारी बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Responding to a distress call, a team of Chinar Corps safely evacuated a pregnant lady on a stretcher amid heavy snowfall and brought her to the district hospital in Shopian, Jammu & Kashmir for delivery: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/hPZk3UYJNG
— ANI (@ANI) January 9, 2022
कश्मीर में बर्फबारी कुछ दिक्कत पैदा कर रही है. श्रीनगर-जम्मू हाइवे काजीगुंड के पास बंद है. हालांकि, आज (रविवार) यानी 09 जुलाई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित नहीं हैं. एयरपोर्ट पर रनवे पर जमी बर्फ को साफ किया गया है.
"Weather is clear for flight operations. A thin layer of ice has formed on which aircraft may skid. We are clearing it now," tweets Srinagar Airport
— ANI (@ANI) January 9, 2022
Video Source: Srinagar Airport pic.twitter.com/nIByJ90YeM
पहाड़ों की रानी मसूरी के लाल टिब्बा में जमकर बर्फ गिरी है. सड़कों पर दो फुट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के तौर पर कुदरत का नजारा बहुत दिलकश लग रहा है.
उत्तराखंड के पहाड़ भी भारी बर्फबारी से हर तरफ से बर्फ की चादर से ढके हैं. बर्फबारी के कारण चोपता-बद्रीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप है, लेकिन सैलानी खुश हैं.
#WATCH | Snowfall visuals from Badrinath shrine in Chamoli district of Uttarakhand. pic.twitter.com/HBFbyM4880
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2022
पुछं में भी मुगल रोड और आस-पास के इलाकों में बर्फबारी हुई है. मॉल रोड पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. वहीं, जोशीमठ के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट औली में भी बर्फ ही बर्फ दिख रही है.
बद्रीनाथ में तीन फुट तक बर्फ गिर चुकी है. रिकॉर्ड बर्फबारी से यमुनोत्री और गंगोत्री नेशनल हाइवे प्रभाविक हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से यमुनाघाटी का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है.
उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित अधिकांश इलाकों में दो दिन से बर्फबारी जारी है. बर्फ की चादर के बीच प्रकृति की सुंदरता मन मोह रही है.