केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है.
पहाड़ी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी दिखाई दे रही है. सड़क से लेकर पेड़-पौधे, घर-मकान सब बर्फ से ढके होने के कारण मनमोहक लग रहे हैं.
केदारनाथ में बर्फबारी की तस्वीर सामने आई है. जिसमें केदारनाथ मंदिर पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा. ठंड बढ़ने के साथ पारा और नीचे जाने की संभावना है.
चमोली, औली, जोशीमठ, बद्रीनाथ, सहित तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर सीजन की पहली बर्फबारी से पहाड़ गुलजार हो गए हैं. सैलानियों के चहरे भी खिल उठे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्के बादल देखने को मिल रहे हैं. उधम सिंह नगर सहित पहाड़ों के कई इलाकों में दो से चार इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है.
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बाद धाम में चल रहे कार्य भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. ऊंचाई पर बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने के साथ कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी.
मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की गई है.हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ की चादर जम गई. गाड़ियों पर भी बर्फ की मोटी परत दिखाई दे रही है.
इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. जनपद के कई क्षेत्रों में हल्के बादल और बूंदाबांदी देखने को मिली. गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी परत बिछी दिख रही है.