Weather Update Today: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज मौसम ने करवट ली है. आंधी-तूफान और बारिश के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जहां एक तरफ मौसम में बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं इस बारिश-तूफान से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी है. तस्वीरों में देखें देश भर के मौसम के अलग-अलग रंग.
Delhi-NCR Rainfall: राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम का मिजाज बदला है. दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मौसम का रुख ऐसा ही बना रह सकता है. तेज तूफान के बीच सड़कों पर पेड़ उखड़कर गिरे हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली में कल भी बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. बारिश से दिल्ली को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन तूफान में नुकसान भी काफी हुआ है.
Delhi Weather Today: तेज बारिश और आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से ज्यादा कॉल मिली हैं. वहीं, दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव की तस्वीरें भी सामने आई हैं. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज 60 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
#WATCH | Strong winds uproot trees in Delhi, and rainfall causes waterlogging in some areas. Visuals near IIT and Hauz Khas Road. pic.twitter.com/dDSUKnSldy
— ANI (@ANI) May 23, 2022
Haryana Weather Today: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों में सड़को पर जलभराव हुआ और साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली.
#WATCH | Haryana | Heavy rainfall causes waterlogging and traffic congestion in different parts of Gurugram; visuals from MG Road, Golf Course Road, Sohna Road pic.twitter.com/1nOeINwysD
— ANI (@ANI) May 23, 2022
UP Rainfall: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी आज सुबह-सुबह बारिश की खबर सामने आई. बारिश और हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश में भी मौसम ठंडा हो गया है. नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान जगह-जगह पेड़ उखड़े हुए देखे गए. बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
#WATCH | Strong winds and rainfall lash Delhi-NCR. Visuals from Noida in Uttar Pradesh. Trees uprooted in the strong winds. pic.twitter.com/cC4rsBslBr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
Kedarnath Snowfall: जहां एक ओर मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाओं से मौसम बदला है, वैसे ही पहाड़ी इलाकों में भी मौसम और ठंडा हो गया है. आज सुबह उत्तराखंड में भी बारिश और तेज हवाओं के साथ लोगों की सुबह हुई. बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को आज बर्फबारी देखने को मिली. केदारनाथ में पहाड़ियां सफेद बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही हैं. बारिश के कारण वहां ठंड बढ़ गई है लेकिन खराब मौसम और भीषण ठंड के बावजूद केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Snowfall in Kedarnath Dham has results to extreme low temperature in the area. pic.twitter.com/nhBzZFgrlX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2022
उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर इस ताजा बर्फबारी ने मुसीबत बढ़ा दी है. खास तौर पर बाबा केदार के दर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बर्फबारी और बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ धाम के आसपास ठंड बेतहाशा बढ़ गई है और पारा माइनस में चला गया है. बारिश की वजह से केदारनाथ के रास्ते मे जाम भी लग रहा है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक फासला महज पांच किलोमीटर है. इसे तय करने में वक्त दस मिनट लगना चाहिए, लेकिन जाम का आलम ये है कि ये रास्ता दो से तीन घंटे में पूरा हो रहा है.
Himachal Pradesh Weather: उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी हुई है. हिमाचल के धौलाधार रेंज में बर्फबारी की तस्वीरें सामने आईं हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई है. बर्फबारी और बारिश के चलते पहाड़ों पर ठंड बढ़ गई है.
Dharamshala, Himachal Pradesh: Higher reaches of Dhauladhar range received fresh snowfall. pic.twitter.com/G9lLBGxHFi
— ANI (@ANI) May 23, 2022
Assam Floods: भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य असम में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. आधे से ज्यादा असम इन दिनों बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. हर कस्बे गांव में, घर से लेकर सड़कों तक जलप्रलय नजर आ रही है. कई जिलों में हाल ये है कि हर तरफ पानी भरा है. कामचलाऊ नावों से लोगों को निकाला जा रहा है.
Assam | Pobitora Wildlife Sanctuary authorities on vigil amid flood situation in the state
— ANI (@ANI) May 23, 2022
The flood level within the wildlife sanctuary is in limit. There are 6 highlands where animals can reside when wildlife sanctuary is flooded: NJ Das, Ranger of Pobitora Wildlife Sanctuary pic.twitter.com/v7BaLDV4jc