scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Pak से कितनी ज्यादा है India की मिसाइल पावर... दोनों देशों की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें

India Vs Pakistan Missiles
  • 1/11

भारत के पास दुनिया की सबसे ताकतवर और खतरनाक मिसाइल है. जिसकी गति और मारक क्षमता के आगे दुनिया के बड़े से बड़े रेंज की मिसाइलें घुटने टेक देती हैं. वहीं, पाकिस्तान के पास ऐसी मिसाइलें हैं, जो भारत की पूरी सीमा को कवर करती हैं. उनकी मारक क्षमता का अंदाजा तो लगाया नहीं जा सकता, लेकिन वो भारतीय मिसाइलों की तुलना में रेंज के मामलें में कहीं नहीं टिकतीं. सबसे पहले पड़ोसी मुल्क की मिसाइलों के बारे में जानते हैं... (फोटोः गेटी)

India Vs Pakistan Missiles
  • 2/11

पाकिस्तान की पांच मिसाइलें...

हत्फ-7/बाबर (Hatf-7/Babur): पाकिस्तान की पांचवें नंबर की सबसे ताकतवर मानी जाने वाली मिसाइल है. यह एक मीडियम रेंज सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसका वजन 1500 किलोग्राम है. लंबाई 6.2 मीटर है. इसमें 450 से 500 किलोग्राम का पारंपरिक या फिर परमाणु वॉरहेड लगाया जा सकता है. बाबर मिसाइलों के सात वैरिएंट्स हैं. अधिकतम रेंज 900 किलोमीटर है. इसकी गति 990 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसे टक्कर देने के लिए तो भारत की निर्भय (Nirbhay) मिसाइल ही काफी है.  निर्भय की रेंज 1500 किलोमीटर और गति 1110 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (फोटोः AFP)

India Vs Pakistan Missiles
  • 3/11

हत्फ-4/शाहीन-1 (Hatf-4/Shaheen-1): चौथे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान की इस मिसाइल की रेंज 750 से 1000 किलोमीटर है. यह 10 हजार किलोग्राम वजनी है. 12 मीटर लंबी है. इसमें 1000 किलोग्राम का सिंगल वॉरहेड लगा सकते हैं. इसे कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की कैटेगरी में रखा गया है. इसका आखिरी बार सफल परीक्षण 10 अप्रैल 2013 को किया गया था. उसके बाद से कोई परीक्षण नहीं हुआ है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
India Vs Pakistan Missiles
  • 4/11

हत्फ-5/गौरी (Hatf-5/Ghauri): पाकिस्तान की तीसरी सबसे खतरनाक मानी जाने वाली यह मिसाइल मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका वजन 15,850 किलोग्राम है. 15.90 मीटर लंबी है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 1500 किलोमीटर तक है. इसकी गति 123 मीटर प्रति सेकेंड है. इसकी गति का खुलासा नहीं किया गया है. इसका आखिरी बार परीक्षण 15 अप्रैल 2015 में किया गया था. (फोटोः विकिपीडिया)

India Vs Pakistan Missiles
  • 5/11

हत्फ-6/शाहीन-2 (Hatf-6/Shaheen-2): पाकिस्तान की एक और वजनी मिसाइल. 25 हजार किलोग्राम वजनी इस मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर है. यह हवा में 300 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. 17.5 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास 1.4 मीटर है. इसमें पारंपरिक उच्च-तीव्रता वाले विस्फोटक या फिर परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं. इसकी गति को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. (फोटोः गेटी)

India Vs Pakistan Missiles
  • 6/11

शाहीन-3 (Shaheen-3): कहा जाता है कि ये पाकिस्तान की सबसे खतरनाक मिसाइल है. 19.3 मीटर लंबी इस मिसाइल की रेंज 2750 किलोमीटर बताई जाती है. यानी पूरा भारत इसकी जद में आ सकता है. यह निर्भर करता है कि वह पाकिस्तान के किस इलाके से दागी गई है. यहां तक की चीन तक यह मिसाइल पहुंच सकती है. यह एक मल्टी स्टेज सॉलिड-फ्यूल रॉकेट पर चलती है. इसकी गति या फिर मारक क्षमता के बारे में किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. इसका आखिरी परीक्षण 9 अप्रैल 2022 को किया गया था. अब आते हैं हम लोग भारत की पांच घातक मिसाइलों पर... (फोटोः विकिपीडिया)

India Vs Pakistan Missiles
  • 7/11

भारत की पांच मिसाइलें...

पृथ्वी-3 (Prithvi-3): जमीन से जमीन पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 750 किलोमीटर है. इसका वजन 5600 किलोग्राम है. लंबाई 9 मीटर और व्यास 100 सेंटीमीटर है. इसमें सात तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं. हाई एक्स्प्लोसिव, पेनेट्रेशन, क्लस्टर म्यूनिशन, फ्रैगमेंटेशन, थर्मोबेरिक, केमिकल वेपन और परमाणु हथियार. हथियार का वजन 500 से 1000 किलोग्राम हो सकता है. यह दो स्टेज के सॉलिड फ्यूल रॉकेट पर चलता है. इसकी रेंज 350 से 750 किलोमीटर है. यह जहां गिरती है, उससे 25 मीटर दूर तक के घेरे में कुछ भी साबुत नहीं बचता. (फोटोः इंडिया टुडे आर्काइव)

India Vs Pakistan Missiles
  • 8/11

बराक-8 (Barak-8): लंबी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल. इसका उपयोग भारत की सभी सेनाएं करती हैं. इसका वजन 275 किलोग्राम और लंबाई 4.5 मीटर है. इसके ऊपर 60 किलोग्राम का वॉरहेड लगा सकते हैं. इसका डेटोनेशन सिस्टम हार्ड टू किल है. यानी गिरा तो दुश्मन पूरी तरह से खत्म. इसका रॉकेट बिना धुआं छोड़े उड़ता है, इसलिए यह आसमान में दिखाई नहीं देता. इसकी रेंज, 16 से लेकर 30 किलोमीटर तक है. जो 2469 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ती है. (फोटोः विकिपीडिया)

India Vs Pakistan Missiles
  • 9/11

के-4 मिसाइल (K-4 Missile): इंटरमीडिएट रेंज की सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल है. इसे दो साल पहले ही भारतीय नौसेना की सबमरीन्स में शामिल किया गया है. इसका वजन 17 टन है. 12 मीटर लंबी यह मिसाइल परमाणु हथियार लेकर दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 3500 किलोमीटर है. यह बीच रास्ते में ही अपने दिशा बदलकर दुश्मन को खत्म कर सकती है. इसकी गति के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. इस टक्कर की कोई मिसाइल पाकिस्तान के पास नहीं है. 

Advertisement
India Vs Pakistan Missiles
  • 10/11

अग्नि-5 (Agni-V):  भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल. इसका वजन 50 से 56 हजार किलोग्राम है. 17.5 मीटर लंबी यह मिसाइल 1500 किलोग्राम वजन का हथियार उठा सकती है. इसमें तीन स्टेज का सॉलिड फ्यूल रॉकेट लगा है. जो परमाणु हथियार ढोने की गजब की ताकत देता है. इसकी रेंज 5500 किलोमीटर है. यानी इसकी रेंज में चीन-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया आती है. ऐसी मिसाइल के बारे में तो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता. (फोटोः गेटी)

India Vs Pakistan Missiles
  • 11/11

ब्रह्मोस (Brahmos): भारत ही नहीं, दुनिया की सबसे खतरनाक और घातक मानी जाती है ये मिसाइल. यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसके कई वैरिएंट्स भारत की तीनों सेनाओं में तैनात हैं. 3000 किलोग्राम वजनी यह मिसाइल 8.4 मीटर लंबी है. यह 200 से 300 किलोग्राम वजन का पारंपरिक, सेमी-आर्मर पीयर्सिंग और परमाणु हथियार ले जा सकती है. अलग-अलग वैरिएंट्स 400 से लेकर 700 किलोमीटर रेंज तक की हैं. इसकी सबसे खतरनाक बात ये है कि ये जमीन या समुद्र से मात्र 3 से 4 मीटर ऊपर उड़कर जा सकती है. इससे दुश्मन के राडार को इसके आने का पता नहीं चलेगा. दूसरी बात इसकी गति 4939 किलोमीटर प्रतिघंटा है. बीच रास्ते में दिशा बदल सकती है. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Advertisement