scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

आत्मनिर्भर बनकर आदिवासियों ने पेश की मिसाल, एक ही दिन में बना डाला बांध

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 1/7

दशकों से पानी की एक-एक बूंद को तरसने वाले मध्य प्रदेश के सतना जिले में रहने वाले आदिवासियों ने आत्मनिर्भर होने की मिसाल पेश की है. मासूम बच्चों ने भी बांध बनाने में अपने माता-पिता का साथ दिया. आदिवासियों ने एक ऐसे बांध का निर्माण किया है, जिसमें ठहरा पानी क्षेत्र के हजारों आदिवासियों और लाखों जंगली जानवरों की न सिर्फ प्यास बुझाएगा बल्कि रबी की फसल की पूरी खेती भी इस पानी से हो सकेगी. वर्षों से क्षेत्र में पानी की समस्या कुछ ऐसी थी कि पूरा गांव पलायन कर जाता था. ग्रामीणों ने पानी के लिए न सिर्फ डैम का सपना देखा बल्कि कड़ी मेहनत कर उसे बना भी डाला है.

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 2/7

चित्रकूट की तराई के पहुंच विहीन घने जंगल के बटोही गांव के वनवासी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. घने जंगलों में रहने वाले इन आदिवासियों ने अपनी दम पर भरी बरसात में झूरी नदी को रोककर अपने लिए बांध बनाया है. बारिश के बाद यही पानी जहां इन ग्रामीण किसानों के लिए रबी सीजन में सिंचाई के काम आएगा. वहीं, वन्य प्राणियों के साथ-साथ पालतू मवेशियों की भी प्यास बुझाएगा. यही नहीं, अगली बरसात तक पेयजल का संकट भी टल जाएगा. बांध में फिलहाल 3 फीट पानी का भराव है.  

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 3/7

एक ही दिन में बन गया डैम

भरी बरसात में बहती नदी को रोककर कच्चे बांध का निर्माण यूं तो किसी सपने से कम नहीं है. मगर हैरतअंगेज है कि बटोही के तकरीबन आधा सैकड़ा वनवासियों ने महज एक ही दिन में झूरी नदी को रोककर कच्चा बांध तैयार कर लिया. बोरी बंधान के लिए बोरियां गोलकी देवी सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष विष्णुगर्ग और सचिव मनीष पांडेय ने उपलब्ध कराईं. इस तरह से बाढ़ के बहाव में इतराती झूरी नदी की राह रुक गई. इस श्रमदान में गांव के बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों तक ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 4/7

गिरिजन बाहुल्य बटोही गांव में पीने का शुद्ध पानी अभी भी बड़ी चुनौती है. तराई के बियाबान की पथरीली जमीन पर बोरवेल भी मुमकिन नहीं है. कुएं खोदना पहाड़ काटने जैसा है. ऐसे में झूरी नदी पर बारिश का पानी रोकने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं था. लिहाजा पत्थरों और बोरियों की मदद से 5 फीट ऊंची और तकरीबन 70 फीट लंबी दीवार खड़ी कर झूरी की राह रोक ली गई. थर पहाड़ से निकली झूरी नदी असल में पहाड़ी नदी है जो बारिश में तो उफान भरती है, मगर सर्दियों में भी सूख जाती है.

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 5/7

आदिवासी महिला देवकली ने बताया कि हमने बांध इसलिए बनाया ताकि मवेशियों और खेती के लिए पानी मिल सके. अपने बच्चों के साथ यहां पत्थर लगा रहे हैं. हमने प्रधान और विधायक से एक नहीं बल्कि कई बार बोला कि यहां पानी की व्यवस्था करा दो मगर किसी ने कुछ नहीं कराया. जिसके बाद हमने खुद बांध बनाने का फैसला किया. 

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 6/7

समाजसेवी अशोक मिश्रा ने कहा कि यह चित्रकूट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13  के बटोही गांव में आजादी के बाद से ही पीने के पानी की दिक्कत है. पानी की किल्लत के कारण आदिवासी गांव छोड़कर चले जाते थे. हम लोगों ने सोचा कि एक डैम बनाते हैं जिसके बाद हमने बोरियों और प्लास्टिक की मदद से बांध बनाया. इससे इनके 5 महीने के पानी का इंतजाम हो गया है. मवेशियों के लिए भी पानी का इंतजाम हो गया. 

बारिश के पानी को रोकने आदिवासियों ने बना दिया बांध.
  • 7/7

समाजसेवी मनीष पांडेय ने कहा कि एक साल पहले तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने स्कूल और बिजली की व्यवस्था तो कर दी थी मगर यहां पानी की समस्या अब भी थी. इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए बांध का काम किया गया है. आदिवासी परिवारों ने अपने बच्चों के साथ-साथ बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और पूरा बांध बनकर तैयार हो गया. अब इनके लिए पानी होगा क्योंकि पहले इनको पानी के लिए 3-4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. इसी चक्कर में कई परिवार पलायन कर गए.

Advertisement
Advertisement