मंगलवार को पूरे देश ने 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान देश के अलग-अलग भागों में कई तरह के आयोजन हुए लेकिन जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुआ, वो देख हर किसी का मन प्रफुल्लित हो उठा. (सुकमा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ के कई जिले नक्सल प्रभावित हैं लेकिन सुकमा जिले के मिनपा इलाके के लिए 72वां गणतंत्र दिवस इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखे जाने जैसा रहा.
इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया और पहली बार भारत माता की जय के नारे लगे. सुनकर जरूर आश्चर्य होगा कि अब तक इस इलाके के किसी भी व्यक्ति में तिरंगा झंडा देखा तक नहीं था. पहली बार ध्वजारोहण से ग्रामीणों में खूब उत्साह दिखा और देशभक्ति की भावना दिखी.
आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस इलाके में शासन की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. यहां अभी पुलिस कैंप खुला है जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगा है.