scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

कांच वाली छत, 360 डिग्री शानदार नज़ारा... विस्टाडोम कोच में करें लग्जरी रेल यात्रा, जानें खासियत

vistadome coach train
  • 1/9

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम करता रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की थी. इन कोच में यात्रियों को लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलता है. साथ ही इसकी रफ्तार भी आपके सफर को रोमांच से भर देगी.

vistadom coaches,
  • 2/9

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम करता रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विस्टाडोम कोच की शुरुआत की थी. इन कोच में यात्रियों को लग्जरी यात्रा का अनुभव मिलता है. साथ ही इसकी रफ्तार भी आपके सफर को रोमांच से भर देगी.

vistadome route
  • 3/9

विस्टाडोम कोच की चौड़ी खिड़कियों के शीशे और कांच की छतें यात्रियों को ट्रेन में सफर का एक अलग ही अनुभव देती हैं.

Advertisement
train coach
  • 4/9

मॉनसून के मौसम में विस्टाडोम कोच की पारदर्शी छत और बड़ी खिड़कियां सुविधाजनक होने के साथ प्रकृति के शानदार नजारे से यात्रियों के सफर को रोमांचक बनाती हैं.

vistadome coach train
  • 5/9

विस्टाडोम कोच में सीटों को घुमाया जा सकता है. साथ ही कोच में वाई-फाई आधारित यात्री सूचना प्रणाली भी है. 

vistadom coaches
  • 6/9

विस्टाडोम कोच की सुविधा से घाटी, नदी, झरनों का खूबसूरत और शानदार प्राकृतिक नजारे का दीदार कर सकते हैं.

vistadome coach
  • 7/9

विस्टाडोम कोच में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, वाई-फाई, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर की सुविधाएं हैं. इसके अलावा विस्टाडोम कोच में टॉयलेट भी मॉडर्न स्टाइल के बने हुए हैं.

Indian Railways
  • 8/9

इनमें ऑब्जर्वेशन लॉउंज बनाया गया है, जहां खड़े होकर बाहर के नजारे का आनंद लिया जा सकता है. यह खास कोच भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से तैयार किए जाते हैं.

vistadome coach train
  • 9/9

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 23 जोड़ी ट्रेनों में 33 विस्टाडोम कोच चल रहे हैं. इसमें मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवड़िया एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जोरहाट एक्सप्रेस शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement