scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

कोलकाताः 13वीं मंजिल पर धधकती आग 9 लोगों के लिए बन गई काल, देखें तस्वीरें

Fire breaks Out in Kolkata
  • 1/5

चुनावी सरगर्मियों के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार को एक दुखद हादसा हो गया. कोलकाता में बड़ा बाजार इलाके में स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. 

Fire breaks Out in Kolkata
  • 2/5

स्ट्रैंड रोड पर बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने में जुटे 6-7 दमकल कर्मी इमारत में फंस गए. 

Fire breaks Out in Kolkata
  • 3/5

आग की खबर मिलते ही इमारत के आसपास ट्रैफिक बंद कर दिया गया और इमारत को खाली करा लिया गया. मरने वालों में 2 आरपीएफ के जवान, एक एएसआई और चार दमकल कर्मचारी शामिल हैं. ममता सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. (फोटो-ANI)

Advertisement
Fire breaks Out in Kolkata
  • 4/5

मौके पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंचीं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. पुलिस कमिश्नर भी दमकलकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम ने मौके का जायजा लिया. यह घटना शाम की बताई जा रही है. आग बुझाने के लिए मौके पर 10 से अधिक दमकल गाड़ियां भेजी गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

Fire breaks Out in Kolkata
  • 5/5

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत दुखद है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement