scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Year Ender: राजनीति से लेकर मनोरंजन तक...कभी खुशी...कभी गम, इन वजहों से याद किया जाएगा साल 2021

Year Ender 2021
  • 1/13

Year Ender 2021 News in Hindi: नया साल 2022 सबके लिए खुशियां लेकर आए, इसी उम्मीद से लोग न्यू ईयर (New Year) का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, साल 2021 अपनी विदाई के साथ कई ऐसी खट्टी-मीठी यादें छोड़ रहा है, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. साल 2021 की कई घटनाएं इतिहास का हिस्सा बनी हैं. राजनीतिक लिहाज से साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन से लेकर इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम पीछे खींचने तक सियासी गलियारे में खूब हलचल रही. साल 2021 में बॉलीवुड जगत में भी कई खुशी और गम के पल सिमटे हैं. आइए जानते हैं कुछ यादगार घटनाएं जिनके लिए साल 2021 को याद किया जाएगा.

Republic Day Violence, Farmers Protest at Red Fort
  • 2/13

> गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की हिंसा
दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी 2021 को ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों का गुस्सा ऐसा फूटा कि ट्रैक्टर मार्च के नाम पर जमकर हिंसा भड़की. इतना ही नहीं उग्र प्रदर्शनकारियों के हुजूम ने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ते हुए लाल किले में एंट्री की और लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर निशान साहिब का झंडा (सिखों का धार्मिक झंडा) लगाया.

Corona Second Wave in India and Oxygen Crises
  • 3/13

> कोविड की दूसरी लहर और ऑक्सीजन संकट
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का दौर काफी मुश्किल भरा रहा. साल 2021 में कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का मंजर शायद ही कोई भूल पाएगा.

Advertisement
West Bengal Election 2021
  • 4/13

> चर्चा में रहा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी की शिकस्त काफी चर्चा में रही. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ममता बनर्जी के गढ़ नंदीग्राम सीट पर बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की सरकार बनने से नहीं रोक पाई. TMC ने 213 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की. 

Actor Dilip Kumar Death in 2021
  • 5/13

> दिलीप कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा
7 जुलाई 2021, को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार उम्र से जुड़ी कई बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी पत्नी सायरा बानो ने कई साल तक दिन-रात उनका ख्याल रखा. दिलीप कुमार ने हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साल ली. जब दिलीप कुमार का निधन हुआ तो सायरा बानो पूरी तरह से टूट गईं.

Neeraj Chopra Olympic gold Medallist
  • 6/13

> नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जीता गोल्ड
जुलाई-अगस्त में आयोजित हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने 7 पदक हासिल किए. जिसमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. जो भारत के लिए गर्व के साथ ऐतिहासिक पल बना.

Vaccination Record of India
  • 7/13

> वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में नंबर वन बना भारत
21 अक्टूबर 2021, भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. भारत ने दुनिया में सबसे कम टाइम में सबसे अधिक यानी 1 बिलियन वैक्सीनेशन (Vaccination) का रिकॉर्ड बनाया. 21 अक्टूबर को भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया.

Sidharth Shukla Death in 2021
  • 8/13

> सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से फैंस को लगा झटका
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना लाखों फैंस के लिए बड़ा झटका रहा. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021, का महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ. 

Farmers Return at Home
  • 9/13

> सरकार के झुकने पर किसानों की घर वापसी 
तीन कृषि कानूनों पर किसानों ने ऐसा विरोध किया कि केंद्र सरकार को झुकने पर विवश होना पड़ा. किसानों की मांग पर  झुकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2021, को कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये तीनों कानून किसानों के हित में लाए गए थे, लेकिन शायद सरकार किसानों को अपनी बात समझाने में असमर्थ रही. कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद किसानों ने 378 दिन चले आंदोलन को खत्म करते हुए 11 दिसंबर 2021 को घर वापसी की और किसानों ने इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया.

Advertisement
Miss Universe Harnaaz Sandhu
  • 10/13

> हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
हरनाज कौर संधू ने दिसंबर 2021 में 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. इनसे पहले मिस यूनिवर्स का खिताब, साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने जीता था. स‍िख पर‍िवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली है. हरनाज़ ने साबित कर दिया है कि अगर भारत की बेटियों के सपनों को पंख दे दिए जाएं तो वह नाम रौशन करने के साथ आसमान छू सकती हैं.

CDS Bipin Rawat Death, 8 December 2021
  • 11/13

> CDS रावत के निधन से देश को लगा बड़ा झटका
8 दिसंबर 2021, को देश को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर एमआई-17 तमिलनाडु में हादसे का शिकार हुआ और उसमें सवार देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया. इस हादसे में 12 अन्य सैन्य अधिकारियों की भी मौत हुई थी.

katrina Kaif and vicky kaushal wedding
  • 12/13

> शादी के बंधन में बंधे कटरीना कैफ और विक्की कौशल 
9 दिसंबर 2021 को कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने मुंबई से काफी दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट में शादी रचाई. इस मौके पर कटरीना ने सब्यसाजी कलेक्शन का रेड ट्रेडिशनल लहंगा पहना तो वहीं, विक्की पंजाबी लुक में दूल्हा बने नजर आए.

Omicron Cases in India
  • 13/13

> ओमिक्रॉन की दहशत, पाबंदियों का दौर
साल 2021 की शुरुआत जहां लॉकडाउन के साथ हुई थी वहीं अब साल कि विदाई के वक्त भी देश भर में कोरोना ने एक बार फिर डरा दिया है. नए केस की तादाद इतनी ज्यादा है कि इस कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को तीसरी दस्तक माना जा रहा है. देश भर के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक फिक्रमंद और एक्शन मोड में हैं. कई राज्यों में पाबंदियों के साथ सख्ती का दौर शुरू हो गया है. कोरोना मामले बढ़ने और ओमिक्रॉन से देशभर में दहशत का माहौल है.

Advertisement
Advertisement