scorecardresearch
 

Cyclone Remal ने असम में भी मचाई तबाही, घर टूटे, पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे, कई घायल

पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान के लैंडफॉल के बाद अब इसका असर असम में भी देखने को मिल रहा है. असम में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है जिससे वहां कई पेड़ उखड़ गए हैं और एक युवक की मौत हो गई है. कई इलाकों में बिजली के खंभे भी गिर गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. वहीं सीएम ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

Advertisement
X
रेमल तूफान ने असम में भी मचाई तबाही
रेमल तूफान ने असम में भी मचाई तबाही

पश्चिम बंगाल में आए रेमल तूफान के असर से असम में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश ने असम में तबाही मचा दी. इससे एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Advertisement

रेमल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मोरीगांव जिले के दिघलबोरी में ऑटो-रिक्शा पर एक पेड़ गिरने से कॉलेज छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान कौशिक बोरदोलोईके रूप में हुई. उस ऑटो में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए.

रेमल

वहीं तूफान के कारण सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक स्कूल बस पर एक पेड़ गिर गया और 12 बच्चे घायल हो गए. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि खराब मौसम अभी आगे भी जारी रहने की आशंका है.

रेमल

सीएम ने की लोगों से बाहर न निकलने की अपील

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. नागरिकों से अनुरोध है कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो, वो घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें. हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.'

Advertisement

रेमल

बता दें कि तेज हवाओं के कारण गुवाहाटी समेत राज्य भर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. अधिकारियों ने बताया कि निचले हिस्से में बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कस्बों से जलजमाव की खबरें भी सामने आई हैं.

रेमल

असम के ये जिले तूफान से बुरी तरह प्रभावित

रिपोर्ट के मुताबिक रेमल तूफान की वजह से कामरूप (मेट्रो), धुबरी, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, सोनितपुर और दिमा हसाओ जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. खतरे को देखते हुए अगले आदेश तक मोरीगांव, नागांव और दिमा हसाओ में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

रेमल

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के प्रभाव के रूप में राज्य भर में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. खराब मौसम की वजह से गुवाहाटी, जोरहाट, तेजपुर, मोरीगांव, धुबरी, गोलपारा, दक्षिण सालमारा, बारपेटा, कछार और करीमगंज जिलों में नौका सेवाएं को भी बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement