scorecardresearch
 

कोलकाता में सड़क हादसा, तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस पलटी, 10 लोग घायल

कोलकाता में रविवार दोपहर 2 बजे बस दुर्घटना में करीब 10 यात्री घायल हो गए. हादसा डोरिया क्रॉसिंग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक मिनी बस अचानक से पलट गई. इस बस में कुल 40 लोग सवार थे. फिलहाल सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
X
बस हादसे में 10 लोग घायल.
बस हादसे में 10 लोग घायल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता के डोरिया क्रॉसिंग में बड़ा सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस सड़क पर पलटी
  • बस में सवार 40 में से 10 यात्री हादसे में घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दोपहर करीब 2 बजे डोरिया क्रॉसिंग पर यात्रियों से भरी मिनी बस पलट गई. इस हादसे में करीब 10 यात्री घायल हो गए हैं, जबकि बस में कुल 40 यात्री सवार थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मिनी बस पार्क सर्कस क्षेत्र से हावड़ा जा रही थी. सभी यात्री हावड़ा में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके चलते वह जवाहरलाल नेहरू रोड पर पलट गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को कांच की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. वहीं, सभी घायल यात्रियों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगा रही है.

बाराबंकी में भयानक सड़क हादसा
वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी सड़क हादसा हो गया. यहां माता-पिता के साथ जा रही बेटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस (Ambulance) से अस्पताल पहुंचाया. जहां माता-पिता के साथ बेटी ने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा पुल स्थित NH-28 पर हुआ. हादसे की खबर के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया. यूपी के बाराबंकी में अयोध्या NH-28 हाइवे पर बाइक सवार दंपत्ति जा रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. यह घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघौरा ओवरब्रिज के पास की है. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति व नौ साल की बच्ची की मौत हो गई.

(इनपुट: रितिक मोंडल)

Advertisement
Advertisement