scorecardresearch
 

फ्लाइट में बम की झूठी खबर देने के खिलाफ बड़ा एक्शन, 10 सोशल मीडिया हैंडल्स को सरकार ने किया ब्लॉक

सोमवार से लगातार फ्लाइट में बम होने की खबर देकर अफवाह फैलाने और यात्रियों को मुसीबत में डालने के आरोप में सरकार ने अब बड़ा एक्शन लिया है. विमान में बम होने की फर्जी दावे करने वाले 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है और इसके साथ ही साइबर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

भारत में इस हफ्ते विमानों में बम होने की झूठी धमकियां देने वाले करीब 10 सोशल मीडिया हैंडल्स को साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने ब्लॉक कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि साइबर, एविएशन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा इन हैंडल्स का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद इन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

10 सोशल मीडिया हैंडल्स सस्पेंड

बता दें कि सोमवार से अब तक लगभग 10 सोशल मीडिया हैंडल्स, जिनमें से अधिकांश 'X' प्लेटफॉर्म पर थे, उन्हें या तो सस्पेंड या फिर ब्लॉक कर दिया गया है. इन धमकियों ने भारत के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित कर दिया था.

एजेंसियों ने इन फर्जी धमकियों में इस्तेमाल किए गए कुछ कॉमन शब्द पाए थे जिसमें 'बम', 'हर जगह खून बहेगा', 'विस्फोटक उपकरण', 'यह मजाक नहीं है', 'तुम सब मर जाओगे', और 'बम रखवा दिया है' शामिल है.

बढ़ाई गई साइबर पेट्रोलिंग

सूत्रों के अनुसार, अब ऐसे तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब साइबर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है ताकि डार्क वेब पर इन धमकियों के लिंक या ट्रेंड्स का पता लगाया जा सके. इसके अलावा, धमकी देने वाले हैंडल्स के ईमेल और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शक है कि इनमे से कुछ विदेशों से संचालित हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि सोमवार से इन धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ था. भारत की दो दर्जन से अधिक विमान सेवाएं इन सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फर्जी धमकियों से प्रभावित हुई थी. हालांकि, जांच में सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इससे सैकड़ों यात्रियों और विमान चालक दल को असुविधा का सामना करना पड़ा.

इन फर्जी धमकियों के कारण दो मामलों में सिंगापुर और कनाडा के फाइटर जेट्स को भारतीय विमानों की मदद के लिए तैनात करना पड़ा. इन घटनाओं ने विमानन सुरक्षा एजेंसियों, यात्री सेवाओं और संचालन लागत पर भारी असर डाला है.

छत्तीसगढ़ से नाबालिग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के एक 17 साल के नाबालिग लड़के को 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को निशाना बनाने वाली फर्जी धमकियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement