100 crore Corona Vaccination in India: नमस्कार, भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा कि जल्द से जल्द कोरोना को हराना है. आज अन्य कई कार्यक्रमों भी हुए.
सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है. सरकार को इसका क्रेडिट देना चाहिए. दूसरी कोरोना लहर के दौरान कुप्रबंधन और टीकाकरण में विफल होने के बाद सरकार ने खुद को उस संकट से निकाला है. लेकिन पहले की विफलताओं के लिए वह जिम्मेदार बनी रहेगी.
दिल्ली के AIIMS में रंगोली मनाकर 100 करोड़ कोरोना टीके लगने का जश्न मनाया जा रहा है. देखिए तस्वीरें
AII India Institute of Medical Sciences, Delhi celebrates the completion of 100-crore COVID-19 vaccination mark in the country. pic.twitter.com/waJXXdeRXU
— ANI (@ANI) October 21, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने के अवसर पर दिल्ली के लाल किला से एक गाना और एक ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च किया. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करके एक इतिहास रचा है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन देशवासियों के विश्वास की अनुभूति है। 100 करोड़ वैक्सीनेशन आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है.
Delhi: Union Health Minister Mansukh Mandaviya launches a song and audio-visual film to celebrate India's milestone of achieving the 100 crore Covid-19 vaccination mark pic.twitter.com/kXYN3FsQ9c
— ANI (@ANI) October 21, 2021
भारत के 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज़ का आंकड़ा पार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएमएल अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने वहां मौजूद हेल्थ वर्कर्स का उत्साहवर्धन किया.
देश में 100 करोड़ कोरोना टीके लगने के मौके पर पीएम मोदी आज RML हॉस्पिटल पहुंचे थे. वहां पीएम मोदी ने हेल्थ वर्कर्स से भी मीटिंग की. इसके अलावा पीएम उस शख्स से भी मिले जिसको 100 करोड़वां टीका लगा.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi interacts with health workers at the vaccination site at RML Hospital as India crosses 100 crore vaccination milestone pic.twitter.com/Pumav0X5vp
— ANI (@ANI) October 21, 2021
बनारस से दिल्ली आए अरुण राय को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वह टीका लगा जिसने 100 करोड़ क्लब में भारत की एंट्री करा दी. दिव्यांग अरुण राय को इस बात का अफसोस है कि वह पीएम मोदी के साथ आज सेल्फी नहीं ले पाए. (इनपुट - कुमार कुनाल)
पीएम मोदी ने 100 करोड़ टीकाकरण लगने पर देश को बधाई दी है. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है. मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी. मोदी ने कहा कि आज एक उत्साह है और दायित्व बोध भी है कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है. पीएम ने कहा कि कि आज जब सरकार देश के हर ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रही है तो इसमें निजी क्षेत्र की भूमिका भी बहुत अहम है.
मोदी ने बताया कि जब मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलता है तो उसकी सेवा होती है. ये सेवाभाव ही है जिसकी वजह से सरकार ने कैंसर की लगभग 400 दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.
भारत ने इतिहास रचा. हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.
India scripts history.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है. कोरोना की हार तय है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोरोना टीकाकरण के रिकॉर्ड पर कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है.
कोरोना टीकाकरण के इतिहास बनने के साथ-साथ नया आंकड़ा भी सामने आया है. इसके मुताबिक, भारत की 18+ आबादी का 74.9 फीसदी कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.
देश ने आज 100 करोड़ वैक्सीन का एतिहासिक आंकड़ा छू लिया है. इस मौके पर जश्न की पूरी तैयारी है. लाल किले पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे. रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे जैसे सार्वजनिक जगहों पर भी अनाउंसमेंट होगी.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर कहा, 'भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई. भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है.'
भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है. इस खास मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) पहुंच चुके हैं.
Delhi | PM Modi visits RML Hospital as the number of Covid-19 vaccine doses administered in India crosses the 100 crore mark pic.twitter.com/s9X3CSzTTJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा, 'बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
- भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई.
- इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.
- 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी.
- भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.
- मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं. इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं.
उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914
महाराष्ट्र - 9,32,00,708
पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932
गुजरात - 6,76,67,900
मध्य प्रदेश - 6,72,24,286
कोरोना को हराने के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन के अभियान में देश 100 करोड़ डोज का पड़ाव पार करने जा रहा है. आज देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार ने भी जश्न की तैयारी कर ली है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में आज एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.