scorecardresearch
 

बच्चों को कोरोना वैक्सीन की जरूरत है या नहीं? भारत बायोटेक ने दिया ये जवाब

वहीं जब डॉक्टर कृष्णा से बच्चों की वैक्सीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. पहले तो उन्होंने इस सवाल पर जवाब ना देने की पेशकश की लेकिन बाद में कहा कि वे इस बहस में नहीं पड़ना चाहते कि बच्चों को वैक्सीन लगनी चाहिए या नहीं.

Advertisement
X
बच्चों की वैक्सीन पर भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा इल्ला
बच्चों की वैक्सीन पर भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा इल्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों की वैक्सीन पर भारत बायोटेक के चेयरमैन
  • 'बच्चों की सुरक्षा भी जरूरी, लगनी चाहिए'

भारत ने आज गुरुवार को 100 करोड़ लोगों को टीका लगाते ही इतिहास रच दिया. पूरी दुनिया से बधाई संदेश आए और देश के वैज्ञानिकों की सभी ने तारीफ की. अब भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा इल्ला ने भी इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बच्चों की वैक्सीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

कृष्णा इल्ला ने कहा है कि मैं अपने देश के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. ये मुकाम इसलिए हासिल हो पाया क्योंकि हेल्थकेयर वर्कर्स ने शानदार काम किया. मैं वैज्ञानिक हूं. हमने तो सिर्फ वैक्सीन बनाई. लेकिन लोगों ने आगे आकर टीका लगवाया. वे आगे कहते हैं कि भारत हमेशा से ही एक प्रेशर कुकर पर रहता है. हमारे अंदर ऐसी काबिलियत है कि हम कई बड़े मुकाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.

बच्चों की वैक्सीन पर भारत बायोटेक के चेयरमैन

वहीं जब डॉक्टर कृष्णा से बच्चों की वैक्सीन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. पहले तो उन्होंने इस सवाल पर जवाब ना देने की पेशकश की लेकिन बाद में कहा कि वे इस बहस में नहीं पड़ना चाहते कि बच्चों को वैक्सीन लगनी चाहिए या नहीं. लेकिन अगर मेरी राय जानना चाहें तो मैं तो बोलूंगा कि बच्चों को भी सुरक्षा की जरूरत है. बच्चों को भी लंबे समय में अस्थमा और सांस संबधी दूसरी समस्या हो सकती हैं

Advertisement

नेजल वैक्सीन पर क्या तैयारी?

इसके अलावा भारत बायोटेक के चेयरमैन ने जानकारी दी है कि देश में आने वाली नेजल वैक्सीन को सिर्फ एडल्ट पॉपुलेशन के लिए बनाया जा रहा है. अभी के लिए इसका बच्चों का पर इस्तेमाल करने पर विचार नहीं किया जा रहा. लेकिन उनके मुताबिक नेजल वैक्सीन के ट्रायल खत्म होने वाले हैं. ये देश के लिए गेम चेंजर वैक्सीन साबित हो सकती है.

वैसे बच्चों की वैक्सीन को लेकर कहा जा रहा है कि कोवैक्सीन को हरी झंडी मिल सकती है. जायडस कैडिला की वैक्सीन को भी बच्चों के लिए कारगर माना जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई बड़ा फैसला होता दिख सकता है.

Advertisement
Advertisement