scorecardresearch
 

सिक्किम के नाथुला में भारी बर्फबारी के चलते 1027 पर्यटक फंसे, गंगटोक लाने में जुटी सेना

भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के चलते सिक्किम (Sikkim) के नाथुला (Nathula) में करीब 1027 पर्यटक फंस गए. यहां शनिवार दोपहर से बर्फबारी जारी है.

Advertisement
X
heavy snowfall in Nathula
heavy snowfall in Nathula
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार दोपहर से बर्फबारी जारी है
  • सेना की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं

भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के चलते सिक्किम (Sikkim) के नाथुला (Nathula) में करीब 1027 पर्यटक फंस गए. यहां शनिवार दोपहर से बर्फबारी जारी है. फंसे पर्यटकों को सेना ने नाथुला दर्रे के पास अपने शिविर में शरण दी है. सेना की टीमें फंसे हुए पर्यटकों को गंगटोक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सेना द्वारा बचाव कार्य को सोमवार तक जारी रखा जा सकता है. क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में यात्री सोंगमो या चांगू झील घूमने आते हैं. ये एरिया चीन की सीमा के करीब है. 

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के कारण सिक्किम में विदेशी नागरिकों पर बैन लगा दिया गया था. एक से 15 दिसंबर तक सिक्किम में विदेशी नागरिकों को एंट्री नहीं दी गई थी. सिक्किम जाने वाले विदेशी नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट/आरएपी/पीएपी पास तक को रद्द कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

Live TV

Video: शिलांग में भारी बर्फबारी, बर्फीली हवाओं और शीतलहर का कहर बढ़ा

Advertisement
Advertisement