scorecardresearch
 

कुंभ भगदड़ में मारे गए बिहार के 11 श्रद्धालु, मौनी अमावस्या के ब्रह्ममूहूर्त से पहले मची थी महाकुंभ में भगदड़

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के कुल 11 लोगों की जान चली गई है. बयान में सीएम ऑफिस ने कहा, मृतकों में चार गोपालगंज, दो औरंगाबाद और पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण जिले के एक-एक लोग शामिल हैं.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
बिहार के CM नीतीश कुमार (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनमें से 11 लोगों अकेले बिहार के रहने वाले हैं. मृतकों में से चार गोपालगंज के चार, औरंगाबाद के दो और पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण के एक-एक लोग शामिल हैं.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के कुल 11 लोगों की जान चली गई है.

बयान में सीएम ऑफिस ने कहा, मृतकों में चार गोपालगंज, दो औरंगाबाद और पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और पश्चिम चंपारण जिले के एक-एक लोग शामिल हैं.

सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा राज्य के प्रत्येक घायल व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

आपको बता दें कि बुधवार को बुधवार के मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे. जहां भारी भीड़ जमा होने से ब्रह्म मुहूर्त पर अमृत स्नान से पूर्व भगदड़ मच गई. जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement