scorecardresearch
 

जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर 111 किसान शुरू करेंगे आमरण अनशन

एक किसान नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे. ये सभी किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास धरना देंगे.

Advertisement
X
किसान आंदोलन. (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन. (फाइल फोटो)

पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में बुधवार को 111 किसान आमरण अनशन शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि ये किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे.

Advertisement

एक किसान नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को खनौरी बॉर्डर पर जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे. ये सभी किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास धरना देंगे.

संतो और धार्मिक नेताओं को लिखा पत्र

वहीं, सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को कई धार्मिक नेताओं और संतों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डालने की अपील की है. जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी शामिल है.

संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के संयोजक डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. डल्लेवाल ने अभी तक किसी भी डॉक्टर की सलाह लेने से इनकार कर दिया है. डल्लेवाल भारती किसान यूनियन (एकता सिधुपुर) के प्रमुख भी हैं.

Advertisement

मीडिया को संबोधित करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि एसकेएम (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा ने डल्लेवाल द्वारा साइन किया हुआ एक पत्र कई धार्मिक नेताओं और संतों को भेजा है. पत्र में बताया गया कि किसान पिछले 11 महीनों से अपनी कई मांगों के समर्थन में खनौरी और शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

'किसान नेता की हुई मौत'

इसमें कहा गया है कि उनके विरोध के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में एक किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई और कई किसान घायल हो गए.

पत्र में यह भी बताया गया है कि एक संसदीय पैनल ने हाल ही में एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की सिफारिश की है और कहा है कि इससे किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश को बहुत फायदा होगा. किसानों ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून से किसानों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा.

'PM, उपराष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जजों को लिखा पत्र'

किसानों ने कहा कि पिछले 48 दिनों में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिखे गए, लेकिन किसी ने हमारे पत्र पर ध्यान नहीं दिया और न ही किसी ने जवाब दिया.

'इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी कोई सरकार सही रास्ते से भटकती है तो संतों और धर्मगुरुओं ने सरकार को सही रास्ते पर लाने का काम किया है.'

Advertisement

इसमें कहा गया है, ''हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप वर्तमान सरकार से किसानों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कहें ताकि किसानों को उनका अधिकार मिल सके और किसानों की आत्महत्या रोकी जा सके.'' इस बीच कोहाड़ ने कहा कि हरियाणा के हिसार से किसानों के एक ग्रुप ने डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी विरोध स्थल का दौरा किया.

आपको बता दें कि एसकेएम (नॉन पॉलिटिकल) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसानों ने पिछले साल दिल्ली कूच करने के लिए मार्च निकाला था, जिससे सुरक्षाबलों ने रोक दिया था. इसके बाद 13 फरवरी से किसान पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनोरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement